बेगूसराय | नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना में लीन जिलेवासियों को आज सुबह मनहूस खबर मिली तो सबों के होश फाख्ता हो गए। जिले के गढपुरा प्रखंड से दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के जाने माने पत्रकार दीपक कुमार दीप का निधन हो गया।
कलम के धारदार और मजबूत सिपाही दीपक पिछले दस दिनों से डेंगू से जंग लड़ रहे थे। उनके असामयिक निधन की खबर फैलते ही जिले भर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व सरकारी स्कूल के शिक्षक भी थे।
बेगूसराय प्रेस क्लब में पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि के बाद सिमरिया में दाह संस्कार किया गया।
50 वर्षीय दीपक कुमार दीप का डेंगू से बीते सोमवार की देर रात्रि अपने पैतृक घर गढपुरा में निधन हो गया। वे पिछले 10 दिनों से डेंगू मच्छर काटने के कारण बीमार चल रहे थे। उन्होंने काफी साहस और धैर्य के साथ पिछले 10 दिनों से डेंगू के साथ लड़ाई लड़ रहे। लेकिन अंत में वह हार मान लिए और हमेशा के लिए अलविदा कहकर स्वर्ग सिधार गये। वे ताउम्र शिक्षण पेशे में संलग्न रहने के साथ पत्रकारिता करते रहे। कभी उन्होंने कलम का सौदा नहीं किया। वे हमेशा गरीब और निसहाय लोगों के लिए हिंदुस्तान अखबार में खबर लिखकर न्याय दिलाते रहे।
उनके निधन की सुबह-सुबह मनहूस खबर मिलने ही जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर अनंत लोक में विलीन हो गए। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए हिंदुस्तान कार्यालय अंबेडकर चौक के पास कुछ देर में लाया जाएगा और वहां से फिर बेगूसराय प्रेस क्लब में रखने के बाद सीधे सिमरिया गंगा घाट के लिए उनका पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए प्रस्थान कर जाएगा।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, विनोद कर्ण, वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती, वरिष्ठ पत्रकार श्यामा चरण मिश्रा, अशांत भोला, हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ स्मित पराग, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ कुमार भवेश, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रूपेश कुमार, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र, कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ महफूज रशीद, मीडिया दर्शन के ब्यूरो चीफ पंकज कुमार, सन्मार्ग के ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन, मीडिया दर्शन के जिला कार्यालय प्रभारी मनीष राज, दैनिक भास्कर डिजिटल के सुरेंद्र किशोरी, पत्रकार नंदकिशोर सिंह, संजय सिह, एबीपी न्यूज के धनंजय झा, न्यूज़18 के संतोष कुमार, जी न्यूज के जितेंद्र कुमार, सिटी न्यूज़ के प्रभारी सुमित वत्स, संजीत श्रीवास्तव, प्रभाकर कुमार सिंह, गोपाल कुमार, सुमित कुमार, निरंजन सिन्हा, प्रशांत कुमार, जीवेश तरुण, विजय झा, अमित, सुमित, अवधेश कुमार, मो खालिद, नूर आलम, समेत जिले भर के पत्रकारो ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।