Yashwant Singh-
कई महीने से मिलने बैठने की बातें हो रही थी पर मौका कल आया. नोएडा के सूरजपुर स्थित डिस्ट्रिक कोर्ट गया हुआ था. बगल में ही कलेक्ट्रेट भी है. फोन किया तो पता चला Rakesh Bahadur Singh जी अपने आफिस में ही हैं. चाय पर बतियाते गपियाते हुए थोड़ी-सी बात शराब पर भी कर ली गई.
राकेश जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1993 में बीएससी कंप्लीट किया. इन दिनों नोएडा में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं.
देखें बातचीत का वीडियो-