
न्यूज चैनल ‘आज तक’ में करीब दो दशक तक काम कर चुके धर्मवीर सिन्हा ने बिहार-झारखंड के स्थानीय संपादक के तौर पर ‘इंडिया न्यूज़’ में नयी पारी की शुरुआत की है। वे आज तक न्यूज चैनल में स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट हुआ थे। उन्होंने नक्सलवाद और कोयला माफिया से संबंधित कई चर्चित विशेष स्टोरीज की हैं।
पिछले साल पारिवारिक वजहों से उन्होंने आज तक छोड़ा था। कुछ महीने बाद वे बतौर संपादक हिंदी दैनिक सन्मार्ग से जुडे़ थे। अब उन्होंने नयी पारी की शुरुआत ‘इंडिया न्यूज’ से की है।