
पत्रकार दीपक पाण्डेय ने ऑटोमोबाइल वेबसाइट Gaadiwadi dot com के साथ नई पारी की शुरुआत की है.
यहां वे हिंदी सर्विस की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसके पहले वे वियतनाम की इंटरनेशनल समाचार सेवा नेक्स्टजेन वियतनाम जॉइंट स्टॉक कंपनी की वेबसाइट इंडियाआटोब्लाग डाट काम के साथ कार्यरत थे.
ये कंपनी भारत सहित इंडोनेशिया, थाईलैंड, नाइजीरिया और फिलिपिंस जैसे देशों में ऑटोमोबाइल न्यूज सर्विस देने के लिए वेबसाइट चलाती है। यहां भी दीपक हिंदी सर्विस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और गुरूग्राम स्थित भारतीय कार्यालय में कार्यरत थे।
मूलरूप से प्रयागराज के निवासी दीपक पाण्डेय ने साल 2015 में नेशनल दस्तक डाट काम से अपने करियर की शुरुआत की थी और वे इस वेबसाइट की शुरुआती टीम के हिस्सा थे, लेकिन तकनीकी और ऑटोमोबाइल में इंट्रेस्ट होने के कारण दीपक ने वनइंडिया डाट इन की ऑटोमोबाइल वेबसाइट हिंदी डाट ड्राइवर्सपार्क डाट काम को जॉइन कर लिया. इसके बाद वे दैनिक भास्कर डिजिटल टीम का भी हिस्सा रहे.
दीपक ने साल 2014 में प्रयागराज के इलाहाबाद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फिल्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (MJMC) कंपलीट किया था.