Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिेएशन के नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव, देखें लिस्ट

पीटीआई (भाषा) के मनोहर सिंह दिल्ली पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव (2017-2019) में अध्यक्ष एवं आर्गेनाइजर के प्रमोद कुमार निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए हैं। चुनाव अधिकारी, दधिबल यादव ने आज यहां नये पदाधिकारियों और नयी कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी और राष्ट्रीय महासचिव रतन दीक्षित ने नई टीम को शुभकामना देते हुए कहा है कि यह टीम दिल्ली में पत्रकारों के हितों की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगी।

पीटीआई (भाषा) के मनोहर सिंह दिल्ली पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव (2017-2019) में अध्यक्ष एवं आर्गेनाइजर के प्रमोद कुमार निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए हैं। चुनाव अधिकारी, दधिबल यादव ने आज यहां नये पदाधिकारियों और नयी कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी और राष्ट्रीय महासचिव रतन दीक्षित ने नई टीम को शुभकामना देते हुए कहा है कि यह टीम दिल्ली में पत्रकारों के हितों की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डीजेए के नये पदाधिकारियों के अनौपचारिक बैठक के दौरान करीब 200 पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार और आर्गेनाइजर के पूर्व संपादक आर बालाशंकर भी मौजूद रहे और नई टीम को बधाई दी। दिल्ली पत्रकार संघ कार्यकारिणी समिति में राकेश आर्य (राष्ट्रीय सहारा), अनुराग पुनेठा (लोकसभा टीवी), राकेश थपलियाल (खेल टुडे) एवं राकेश शुक्ला (नवभारत) उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जबकि सचिन बुधौलिया (यूनीवार्ता), मयंक सिंह (एएनआई) एवं संजीव सिन्हा (प्रवक्ता डाट काम) सचिव चुने गए हैं। पीटीआई (भाषा) के नेत्रपाल कोषाध्यक्ष बने हैं।

कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में राहुल शर्मा (पंजाब केसरी), विकास कौशिक (बिग एफएम), सगीर अहमद (राज्यसभा टीवी), राजेंद्र स्वामी (आजतक), संतोश सूर्यवंशी (देशबंधु), शिशिर चैरसिया (अमर उजाला), अतुल गंगवार (बोलबिंदास डाट काम), श्रीनाथ मेहरा (नवज्योति), अशोक किंकर (खेल टुडे), आलोक गोस्वामी (पांचजन्य), सर्जना शर्मा (स्वतंत्र पत्रकार), आदित्य भारद्वाज (पंजाब केसरी), उमेश चतुर्वेदी (लाइव इंडिया), हर्षवर्धन त्रिपाठी (स्वतंत्र पत्रकार) एवं राजकमल चैधरी (इंडिया टीवी) निर्वाचित हुए है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डा. आर बालाशंकर, डा मंगला बालाशंकर, अरविंद कुमार सिंह, मनोज वर्मा, प्रमोद मजूमदार, डा रविंद्र अग्रवाल, संजय पाडेय, विचित्रा षर्मा, डा स्मिृता मिश्रा और निर्वतमान अध्यक्ष अनिल पांडेय समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रवक्ता डाट काम के संपादक संजीव सिन्हा सचिव चुने जाने के बाद फेसबुक पर लिखते हैं- और कुछ नहीं है मेरे पास, सिवाय आप मित्रों के अपार स्नेह और समर्थन के. दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का सचिव निर्वाचित होना मेरे लिए उपलब्धि और सौभाग्य की बात है. सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, विशेष रूप से डीजेए के निवर्तमान अध्यक्ष Anil Pandey जी के प्रति, जिनके निरंतर प्रोत्साहन से मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ.

Manohar Singh new DJA President

Advertisement. Scroll to continue reading.

New Delhi: May 6, 2017: Senior journalists Manohar Singh from PTI-Bhasha and Pramod Kumar from Organiser Weekly were elected President and General Secretary of Delhi Journalists Association (DJA) respectively. Returning Officer Dadhibal Yadav made this announcement today after all the opponents retired from the contest. The new team of DJA has been elected for a two year term from 2017-19.  According to Returning Officer Dadhibal Yadav, senior journalist from Rashtriya Sahara Rakesh Arya, Anurag Punetha from Loksabha TV, Rakesh Thapliyal from Khel Today and Rakesh Shukla from Navbharat were elected vice presidents. Sachin Budhaulia from Univarta, Mayank Singh from ANI and Sanjeev Sinha from Pravakta.com were elected secretaries. Netrapal from PTI-Bhasha is new treasurer.

The new Executive members include Umesh  Chaturvedi from Live India, Harshvardhan Tripathi (freelancer), Rajendra Swami from Aaj Tak, Srajana Sharma (freelancer), Rahul Sharma from Punjab Kesari, Vikas Kaushik from Big FM, Sagheer Ahmed from Rajya Sabha TV, Santosh Suryavanshi from Deshbandhu, Shishir Chaurasia from Amar Ujala, Atul Gangwar from bolbindaass.com, Shrinath Mehra from Navjyoti, Alok Goswami from Panchjanya, Adiya Bhardwaj from Punjab Kesari, Rajkamal Chaudhary from India TV and Ashok Kinker from Khel Today. NUJ(I) president Ras Bihari and Secretary General Ratan Dixit welcomed the new team today at DJA office. More than 200 journalists from different media houses were present on the occasion. Prominent among those who were present included senior journalists Dr R Balashankar, Dr Mangla Balshankar, Arvind Kumar Singh, Manoj Verma, Pramod Majumdar, Dr Ravindra Agrawal, Sanjay Pandey, Vichitra Singh, outgoing DJA president Anil Pandey, Dr Smita Mishra, etc.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement