Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

डीडब्ल्यूटीवी : समाचारों और क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित नया चैनल

नई दिल्ली : डयूश वैले (डीडब्ल्यू), जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक ने आज हयात रीजेंसी में अपने नए चैनल की शुरुआत करते हुए दक्षिण एशिया के टेलीविजन दर्शकों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह नया डीडब्ल्यूटीवी 24 घंटे अंग्रेजी में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा जो समाचारों, जीवनशैली के कार्यक्रमों और एशिया से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों पर केन्द्रित होंगे। चैनल का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय समाचारों और एशिया के घटनाक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के साथ-साथ यूरोप और विश्व के समाचार प्रस्तुत करना है। चैनल पर संस्कृति तथा जीवनशैली से जुड़े वृत्तचित्र, वार्ताएं और विविध कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। इनमें यूरोमैक्स, आटर्स 21, टूमॉरो टुडे और डिस्कवर जर्मनी भी शामिल हैं।

<p>नई दिल्ली : डयूश वैले (डीडब्ल्यू), जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक ने आज हयात रीजेंसी में अपने नए चैनल की शुरुआत करते हुए दक्षिण एशिया के टेलीविजन दर्शकों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह नया डीडब्ल्यूटीवी 24 घंटे अंग्रेजी में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा जो समाचारों, जीवनशैली के कार्यक्रमों और एशिया से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों पर केन्द्रित होंगे। चैनल का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय समाचारों और एशिया के घटनाक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के साथ-साथ यूरोप और विश्व के समाचार प्रस्तुत करना है। चैनल पर संस्कृति तथा जीवनशैली से जुड़े वृत्तचित्र, वार्ताएं और विविध कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। इनमें यूरोमैक्स, आटर्स 21, टूमॉरो टुडे और डिस्कवर जर्मनी भी शामिल हैं।</p>

नई दिल्ली : डयूश वैले (डीडब्ल्यू), जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक ने आज हयात रीजेंसी में अपने नए चैनल की शुरुआत करते हुए दक्षिण एशिया के टेलीविजन दर्शकों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह नया डीडब्ल्यूटीवी 24 घंटे अंग्रेजी में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा जो समाचारों, जीवनशैली के कार्यक्रमों और एशिया से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों पर केन्द्रित होंगे। चैनल का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय समाचारों और एशिया के घटनाक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के साथ-साथ यूरोप और विश्व के समाचार प्रस्तुत करना है। चैनल पर संस्कृति तथा जीवनशैली से जुड़े वृत्तचित्र, वार्ताएं और विविध कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। इनमें यूरोमैक्स, आटर्स 21, टूमॉरो टुडे और डिस्कवर जर्मनी भी शामिल हैं।

डीडब्ल्यू के एशिया के वितरण प्रमुख डोरोथी उलरिच्स ने बताया कि नए डीडब्ल्यू टीवी से हमारे दक्षिण एशिया के दर्शक विश्व के कार्यक्रम देख पाएंगे। डीडब्ल्यू स्थानीय व्यवसाय और अभिमत से संबद्ध नेतृत्व के लिए विशेष तौर पर विशिष्ट परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम प्रस्तुत करता है तथा अब डीडब्ल्यू के समाचारों में अन्तर्राष्ट्रीय हैडलाइंस और स्थानीय मुद्दों से जुड़े विस्तृत समाचार प्रस्तुत किए जाएंगे। भारत में नया डीडब्ल्यू टीवी डीडी फ्रीडिश, डिश टीवी और एयरटेल जैसे डीटीएच प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। यह केबल नेटवर्क जिसमें एशियानेट, हैथवे, डेन नेटवर्क, इन केबल नेटवर्क, ऑरटेल, और जीटीपीएल शामिल है, पर भी उपलब्ध है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यक्रम की संचालक डीडब्ल्यू की अमृता चीमा होंगी जोकि बर्लिन में डीडब्ल्यू न्यूज की एंकर हैं। इस कार्यक्रम में डीडब्ल्यू समाचार और समसामयिकी कार्यक्रम प्रमुख कार्स्टन आन नाहयेन ने भी अन्तर्राष्ट्रीय समाचार तथा प्रसारण जगत की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।  भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने पिछले वर्ष डीडब्ल्यू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके हाइब्रिड-13बी उपग्रह के डीटीएच प्लेटफार्म पर डीडी इंडिया के वितरण और बदले में डीडी फ्री डिश पर डीडब्ल्यू-टीवी के वितरण का मार्ग प्रशस्त किया है।

प्रसार भारती के बारे में :

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रसार भारती एक सांविधिक स्वायत्त निकाय है जिसकी प्रसार भारती अधिनियम के अंतर्गत 1997 में स्थापना हुई है। इसने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से दूरदर्शन तथा आकाशवाणी को अपने अधीन लिया है और तभी से यह देश में लोक सेवा प्रसारक की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्टेट आफ-द-आर्ट प्रौद्यौगिकी और मीडिया के आधुनिक कौशल से युक्त प्रसार भारती विश्व के लोक प्रसारकों में अपनी तरह का एक अनोखा लोक सेवा प्रसारक है।

ड्यूश वैले (डीडब्ल्यू) के बारे में :

Advertisement. Scroll to continue reading.

डीडब्ल्यू जर्मनी का अंतर्राष्ट्रीय प्रसारक और विश्वसनीय समाचारों तथा सूचनाओं का ठोस स्रोत है जिसकी सामग्री 30 भाषाओं में उपलब्ध है। डीडब्ल्यू फ्लैगशिप चैनल दर्शकों को सम्पूर्ण विश्व की जानकारी का गहराई से विश्लेषण प्रदान करता है तथा सातों दिन और चौबीसों घंटे अंग्रेजी भाषा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाचार देता है। निरंतर समाचारों, विशेष फीचरों और व्यवसाय, विज्ञान तथा राजनीति से लेकर संस्कृति और खेलकूद, प्रत्येक प्रकार के विषयों पर वार्ताओं के प्रसारण के साथ-साथ डीडब्ल्यू लोगों को जर्मनी में निर्मित, बौद्धिक विकास के लिए निर्मित  महत्वपूर्ण मुद्दों के निकट लाता है।

DWTV : Newly launched channel focuses on news and regional issues

Advertisement. Scroll to continue reading.

New Delhi : Deutsche Welle (DW), Germany’s Public Service Broadcaster, will underline its dedication to serving television audiences in South Asia while presenting its new channel today at Hyatt Regency, New Delhi. The new DWTV will feature 24 hours of programming in English with a focus on news, lifestyle and regional content for Asia.  The cornerstone of the channel is news from Europe and the world, along with a programming focus on regional news and events from Asia. The new channel will also feature a variety of documentaries, talk shows and programs covering culture and lifestyle. Highlights include Euromaxx, Arts. 21, Tomorrow Today and Discover Germany.

“The new DWTV opens a window to the world for our viewers in South Asia,” said Dorothee Ulrichs, Head of Distribution Asia at DW. “DW offers a unique perspective that is especially valued by local business and opinion leaders and DW News will now provide them with insights into international head-lines and the details behind regional issues.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

In India, the new DWTV will be available on DTH platforms such as DD Freedish , Dish TV and Airtel. It will also available on cable networks including Asianet, Hathways, DEN Networks, InCable Network, Ortel and GTPL.

Host of today’s event is DW’s Amrita Cheema, who works as an anchor on DW News in Berlin. Carsten on Nahmen, the Head of DW News and Current Affairs, will also be on hand to share insight into the world of international news and broadcasting.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Prasar Bharati, India’s Public service broadcaster had signed a MoU with DW last year paving way for distribution of DD India on DTH Platform of Hotbird-13B Satellite and the reciprocal distribution of DW-TV on DD Freedish.

About Prasar Bharati:

Advertisement. Scroll to continue reading.

Prasar Bharati is a statutory autonomous body established in 1997 under the Prasar Bharati Act. It took over the reins of Doordarshan and All India Radio from the Ministry of Information & Broadcasting and has since played a major role as a Public Service Broadcaster of the country.
A broadcaster that blends the cause of public broadcasting with state-of-the-art technology and modern media dynamics, Prasar Bharati is one of its kind among the public broadcasters of the world.

About Deutsche Welle (DW):

Advertisement. Scroll to continue reading.

DW is Germany’s international broadcaster and a trusted source for reliable, news and information with content in 30 languages. The flagship channel DW provides analysis and insights to viewers around the globe, reporting on important issues in English 24/7. With continuous news reports, special features and talk shows covering everything from business, science and politics to culture and sports, DW brings people closer to what matters most – made in Germany, made for minds.

प्रेस रिलीज

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement