दैनिक भास्कर भोपाल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यही कारण है कि कई दिनों की खदबदाहट के बाद आज एक साथ चार लोगों ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. कुछ लोगों का कहना है कि यह स्टेट हेड अवनीश जैन के खिलाफ विद्रोह है तो कुछ अन्य का कहना है कि ये इस्तीफे प्रबंधन के मनमाने रवैये और उत्पीड़न के खिलाफ संपादकीय वालों का एक करारा तमाचा है. जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है उनके नाम हैं पॉलिटिकल एडिटर मनीष दीक्षित, पोलिटिकल रिपोर्टर राजेश शर्मा, डिप्टी न्यूज़ एडिटर नरेश भगोरिया और संपादकीय विभाग के ही विकास शुक्ला. इस चुनावी बरस में पोलिटिकल एडिटर से लेकर पोलिटिकल रिपोर्टर तक के इस्तीफे से भास्कर में हड़कंप मच गया है. पोलिटिकल एडिटर मनीष दैनिक भास्कर में करीब सात बरस से थे.
राजेश शर्मा यहां नौ साल से काम कर रहे थे. नरेश भगोरिया पत्रिका भिलाई में संपादक की नौकरी छोड़ भास्कर आए थे. चर्चा है कि ये सभी चारों लोग जल्द ही किसी दूसरे अखबार में प्रकट हो सकते हैं.