Kanwal Bharti : कल आजादी की पूर्व संध्या पर फेसबुक पर आज़म खान के खिलाफ पोस्ट लिखने वाले फैसल लाला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन पर आरोप है कि छ महीने पहले कुछ कांग्रेसियों ने सपाइयों के साथ मारपीट की थी, उनमें फैसल लाला भी शामिल थे.
अब आज़म खान के निशाने पर उनके एक और विरोधी डा. तनवीर हैं, उन पर भी दो मुकदमे करा दिए गये हैं. किसी भी समय कुछ भी हो सकता है. मुझे भी फिर से गिरफ्तार कराने की आशंका लगने लगी है, मामला वह कुछ भी बना सकते हैं.
दलित चिंतक कंवल भारती के फेसबुक वॉल से. कुछ माह पहले आजम खान के खिलाफ लिखने के आरोप में कंवल भारती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Comments on “फेसबुक पर आज़म खान के खिलाफ पोस्ट लिखने वाले फैसल लाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया”
सता से दमन किया जा सकता है पर लोगो की आवाज कब तक रोकी जा सकती है /अपना स्टैंड ऐसा रखने पर आलोचना होगी ही /यह गलत है की आप इस में पुलिस प्रशाशन को शामिल कर रहे है