FMTV यूपी यूके चैनल में राघवेंद्र त्रिपाठी ने यूपी हेड के पद पर ज्वाइन किया है. उन्होंने अपना प्रभार संभाल लिया है. राघवेंद्र इससे पहले लाइव इंडिया के लखनऊ ब्यूरो चीफ थे. वे सहारा, दैनिक जागरण में महत्वपूर्ण पर पदों पर काम कर चुकें हैं.
एफएम टीवी से ही खबर है कि गगन मिश्र को संवाददाता के रूप में नियुक्त किया गया है. गगन मिश्र इससे पहले जेके 24×7 चैनल में लखनऊ में थे. वे लाइव इंडिया और हिंदी खबर में संवाददाता के रूप में कार्य कर चुके हैं.
One comment on “FMTV यूपी यूके चैनल में राघवेंद्र त्रिपाठी और गगन मिश्र जुड़े”
बॉस राघवेंद्र जी का नम्बर अरेंज कर सकते ।