The JC शो में अबकी टॉपिक G-20 था! देखें वीडियो

Share the news

G-20 पर क्या है जगदीश चंद्र का नज़रिया ..? भारत 24 के सीईओ जगदीश चंद्र के The JC शो में एंकरों की पूरी फ़ौज दिखाई देती हैजिस पर जगदीश चंद्र हर पहलू , हर सवाल का जवाब देते नज़र आते हैं .. चाहे राजनीति पर बात हो या किसी और मुद्दे पर पर The JC शो में हमेशा कई एंकरों के सवालों के सामना जेसी को करना पड़ता है ..

The JC शो में अबकी बार इतनी एंकरों ने G20 पर सवाल किया.. The JC शो में अबकी बार का टॉपिक G20 था ..

अबकी बार जेसी से कुछ इस तरह का सवाल किया गया जिसका जवाब ऐसा दिया जेसी ने..

सवालकांग्रेस को यह आपत्ति है कि सोनिया और खरगे को G-20 के डिनर में आमंत्रित नहीं किया गया, आखिर यह सब क्या हो रहा है.?

जवाब – ऐसा इसमें कुछ ख़ास नहीं है और भी जितने लोगों को बुलाया गया उसमें भी कई लोग नहीं आए .. ममता बनर्जी , नीतीश कुमार आए पर केजरीवाल और मान दोनों नहीं आए ..नीतीश कुमार एक मैसेज भी देना चाहते थे कि वह एंटी बीजेपी अपने आपको नही दिखाना चाहते हैं..और विपक्ष के INDIA ग्रुप को उन्होंने एक मैसेज भी दिया है कि सब कुछ आपके हिसाब से नहीं चलेगा..इस आयोजन में हर आदमी अपने-अपने गणित के हिसाब से आया.. ममता बनर्जी के आने के पीछे ये भी हो सकता है की उनके रिश्तेदारों के ऊपर ED की कार्यवाही चल रही है तो दिल्ली वाले कुछ सॉफ्ट हो जाए ..लेकिन यह सच है कि सोनिया गांधी और खरगे को निमंत्रण नहीं मिला.. इस मुद्दे को राहुल गांधी ने भी उठाया की इनविटेशन नही दिया गया पर अगर आते तो क्या वो दूसरी भाषा में बोल देते ऐसा नहीं था पर आते तो अच्छा था ..

सवालक्या आपको ऐसा नहीं लगता कि G-20 के बाद नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता का जो महल 2024 के लिए बना था वो अब ढह चुका है ?

जवाब – यह सही बात है कि विपक्ष का मनोबल तो कमजोर हुआ है ..G 20 के प्रचार प्रसार और सफ़लता से जनता को ऐसा लग रहा है कि जैसे पाकिस्तान से हमने युद्ध जीत लिया है ..और विपक्ष को भी ऐसा ही लगता है पर सबसे बड़ी कमी विपक्ष की है की अभी तक एक चेहरा मोदी के सामने नही रख पाए हैं ..मोदी वर्सेस कौन है ..? यह अभी तक साफ नहीं हुआ है ..विपक्ष की सबसे बड़ी कमी है कि उनके पास चेहरा ही नहीं है..2024 में विपक्ष एकजुट होगा इस बात पर भी बहुत संदेह है मोदी के सामने कोई विकल्प नहीं है इनके पास इसलिए ये तो तय है कि 2024 बीजेपी जीत चुकी है..

सवालक्या यह सच है कि जब सारा संसार दिल्ली में भारत के G-20 उत्सव को celebrate कर रहा था ठीक उसी समय राहुल गांधी विदेश से कुछ हल्की बातें कर रहे थे ? आखिर राजनीति में कब mature होंगे राहुल गांधी ?

जवाब – पीएम मोदी ने जो G20 का सफल आयोजन किया है उससे राहुल गांधी दुखी और डिसएप्वॉइंट हो सकते हैं..उन्होंने ब्रसेल्स में पीएम मोदी के खिलाफ़ भी बोला..कि नरेंद्र मोदी देश की गरीबी को छिपा रहे हैं वहां का बीमारी , गंदगी को छुपा रहे हैं ..ये बात थोड़ी गलत है ऐसे तो करोड़ों लोग दिल्ली में रहते हैं विदेशों में भी कच्ची बस्तियां हैं दिल्ली में भी कच्ची बस्तियां हैं.. लेकिन जब कोई बाहर से मेहमान आता है तो उसको थोड़ा सुधारा जाता है ..और ये सभी जगह होता है ..थोड़ा ढक देते हैं थोड़ा साफ़ – सुथरा कर देते हैं अब उसकी किसी ने फ़ोटो खींच ली और इन्होंने उसको दिखा के वायरल कर दिया की पीएम गरीबों और उनकी गरीबी को छुपा रहे हैं..ये नही करना चाहिए थे ..

सवालआखिर Global south में क्यों रुचि दिखा रहे हैं नरेन्द्र मोदी ?

जवाबइसके पीछे एक बड़ी योजना है मोदी की ..दूरगामी सोच है कि ग्लोबल साउथ से चीन को मार देनी है. मोदी के लिए ग्लोबल साउथ बहुत ही मेजर पॉइंट है..और G 20 में मुद्दों को सही तरह से रखने पर आज ग्लोबल प्लेटफार्म पर नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया के लिए एक नए लीडरशिप के रूप में देखे जा रहे हैं..!!

सवालकनाडा में ख़ालिस्तानियों के प्रति कोई कठोर कदम नहीं उठाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री को G20 सम्मेलन में ज़्यादा रिस्पान्स नहीं मिलाइस घटना को आप कैसे देखते हैं ?

जवाब – इसके पीछे देश का भी अपना सोचना है की कनाडा के पीएम खालिस्तानियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं..इंडियन सेंटीमेंट को हर्ट कर रहे हैं इसीलिए शायद उनको उस तरीके से रिस्पांस नहीं मिला.. तो इस बात पर कनाडा में भी कनाडा के पीएम पर सवाल उठाए गए ..वहीं कनाडा की पीएम का वापस जाते वक्त प्लेन खराब हो गया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने उनको ऑफर दिया कि आप हमारा प्लेन ले जाओ..लेकिन वो अपने प्लेन से ही गए ..कनाडा के पीएम को इस पूरी घटना से सीख लेनी चाहिए कि इतने बड़े राष्ट्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्ते कुछ मुट्ठी भर खालिस्तानियों के लिए खराब नही करना चाहिए इसमें उनका ही नुकसान है..!!

The JC शो के इस पूरे एपिसोड को यहां देखें ..

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *