Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

थक गया है बनारस का ‘गांडीव’!

गांडीव अखबार की मालकिन और संपादक की तस्वीरें

वाराणसी। एक समय था, जब ‘गांडीव’ को शाम का दैनिक जागरण माना जाता था। लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। गांडीव थक चुका है। कोरोना काल अखबार के अस्तित्व को धीरे-धीरे समाप्त कर रहा है। एक समय था, जब ऑफिस में लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलती थी, लेकिन वर्तमान समय में ऑफिस तो रोज खुलता है, लेकिन वहां कोई बैठने वाला नहीं है।

सरकार सभी छोटे-मझोले अखबारों को हर माह लाखों का विज्ञापन देती है, ताकि इस कोरोना काल में विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सके, लेकिन यह सभी छोटे-मझोले अखबार वाले (जिसमें ‘गांडीव’ भी शामिल है) केवल फाइल कॉपी छापकर मोटी कमाई का जरिया बनाकर सरकार को हर माह लाखों का चूना लगा रहे हैं।

‘गांडीव’ अखबार की मालकिन रचना अरोड़ा हैं। प्रधान सम्पादक राजकुमार वाजपेयी हैं। ये हिटलरशाही रवैये को लेकर कुख्यात हैं। कई पुराने कर्मचारियों ने बकाया वेतन और बोनस को लेकर श्रम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कुछ को हाल में ही जीत भी मिली है। श्रम न्यायालय द्वारा कर्मचारियों के हित में फैसले आने के बावजूद भी कर्मचारियों को आज तक उनका पारिश्रमिक नहीं दिया गया और ना ही बकाया बोनस।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन अखबार मालिकों को न तो सरकार का भय है और ना ही कानून का। वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों में पारसनाथ विश्वकर्मा, आशुतोष नारायण, अनुग्रह नारायण पाण्डेय , विजय कुमार यादव तथा राजू विश्वकर्मा ने मेहनत और लगन के बल पर संस्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाया। इसके बावजूद भी इन सभी कर्मचारियों का लगभग लाखों रुपया बकाया है।

संस्थान से अपना बकाया वेतन व बोनस मांगने पर मालिकानों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है। हिटलरशाही रवैया अपनाकर काम कराया जाता है। काम नहीं करने पर पैसा भूल जाने की बात कही जाती है। इससे इन कर्मचारियों के परिवारों के सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अत: समय रहते अगर सरकार और प्रशासन ने इन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया तो कभी भी इन परिवारों के साथ अप्रिय घटनाएं हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

बनारस से एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें-

गांडीव अखबार के अभय चटर्जी व सत्यप्रकाश ने भी मजीठिया केस जीता

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Manoj sinha

    May 8, 2021 at 9:07 pm

    थका नहीं है भइया बंद हो गया। टूटकर चकनाचूर हो गया है। गर्क में चला गया। मटियामेट हो गया। कलम के द्ररिद, दम्भ और अंहकार में डूबे मौजूदा निजाम चलाने वालों ने इसके मुंह पर कालिख पोत दी। अधजल गगरी छलकत जाए वाली कहावत सही मायने में यहीं पर चरितार्थ हुई। साथ में ढेरों बददुआएं ने भी अपना असर दिखाया। हमारी भी ईश्वर से प्रार्थना है कि अब कभी दोबारा यह अखबार बनारस की सरजमीं पर दिखाई न दे। आमीन!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement