मध्य प्रदेश के सीएम बजा रहे डमरू और उनके कर्मचारी उड़ा रहे भगवान का मजाक

Share the news

गजब एमपी की अजब सियासत, हिंदू धर्म का अपमान करने वाले ऑस्टिन हैं सीएम के सोशल मीडिया सलाहकार

मध्यप्रदेश की सियासत अजब रंग दिखा रही है, महाकाल लोक में तेज हवा से सप्तर्षि की मूर्ति खंडित होने के बाद सरकार सवालिया निशाने पर है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोशल मीडिया विंग को हैड करने वाले ऑस्टिन थॉमस भगवान गणेश का मजाक उड़ाते दिखे, आपको बताते चले कि ऑस्टिन थॉमस मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया विंग के प्रमुख है और वह सीएम की महत्वाकांक्षी इस प्रकल्प के कर्ता धर्ता खुद को लिंकइडन पर डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट और जनसंपर्क विभाग में टीम लीड बताते हैं। ऑस्टिन ने सोमवार को सोशल मीडिया विंग के नए दफ्तर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के स्थान पर खुद जूते पहनकर भगवान गणेश की तरह पूजा स्थान में बैठ गया और तो और गणेश पूजन के लिए लाए गए हार मालाओं को भी उसने पूजा से पहले खुद पहन लिया।

व्‍हाट्सप पर सामने आया मामला

जनसंपर्क के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति के फोटो को वॉटसएप पर देखा, जिसके बाद यह लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला तूल पकड़ गया और उन्होंने इसका विरोध किया।

हिंदू संगठनों ने जताया रोष

इस घटना पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, उज्जैन के नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने जनसम्पर्क विभाग के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में कड़ी कार्यवाई की मांग की है। साथ ही राहुल मिश्रा ने कहा कि अगर इस मामले में उचित कारवाई नहीं होती है तो ऑस्टिन थॉमस के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगी।

पिछले महीने आस्टिन ने विदेशी उच्चायुक्त का लिया था इंटरव्यू

ग़ौरतलब है कि मध्यप्रदेश जनसंपर्क सोशल मीडिया विंग में कार्य करने वाला यह व्यक्ति विभाग के सोशल मीडिया का प्रबंधन करता है, पिछले दिनों इसने विदेशी उच्चायुक्त इरिक सोलेनम का इंटरव्यू भी लिया था, घटना के सामने आने के बाद विभाग ने ऑस्टिन के चेहरे वाली पोस्ट डिलीट कर दी है।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *