Brahmaveer Singh-
बीस साल पहले की बात है। 2001 में आदरणीय बबन प्रसाद मिश्र जी दैनिक भास्कर में सलाहकार संपादक बनकर आए।
मैं अपने साथियों, प्रमोद चौबे, चक्रेश महोबिया और दिव्या के साथ उन दिनों दैनिक भास्कर में पत्रकारिता का प्रशिक्षण ले रहा था। हम चारों पहली बार उनसे मिले। आशीर्वाद लिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझसे कहा, ब्रह्मवीर तुम एक दिन संपादक बनोगे।
तब अविश्वसनीय लगा था। लेकिन उनका आशीष फला।
आज प्रिय अनुज गौरव शर्मा को हरिभूमि में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरव अब हरिभूमि के चीफ रिपोर्टर होंगे।
भविष्य में जिन युवा पत्रकारों में मुझे संभावनाएं दिखती हैं उनमें गौरव पर मुझे गर्व है।
मेरा आशीष है कि गौरव एक दिन किसी भी प्रमुख समाचार पत्र में संपादक का दायित्व संभालेंगे। केवल धैर्य, संयम, कठिन परिश्रम, संस्थान और साथियों के प्रति निष्ठा उन्हें उनकी मंजिल दिला देगी।
शुभकामनाएं।
हरिभूमि रायपुर के एडिटर ब्रह्मवीर सिंह की एफबी वॉल से.