सुनील सिंह बघेल-
इनमें से एक को तो आप जानते ही होंगे.. देश के दो मालिकों में से बड़े मालिक gautam Adani .. दूसरे हैं एक बड़ी लॉ फर्म के मलिक Cyril Shroff..

श्रॉफ साहब #Sebi की उस कमेटी के भी सदस्य हैं, जिसने अदानी साब पर लगे इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की जांच की.. भक्तों #ITCell और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए चलाए जा रहे ज्ञान दर्शन अभियान के तहत आपको पता ही होगा कि, सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में अदानी को क्लीन चिट दे दी गई है… विदेशियों, खांग्रेसियों, देशद्रोहियों का षड्यंत्र नाकाम हो चुका है.. वगैरा-वगैरा..।।
सोचा छोटा सा ज्ञान जो आपको व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी वाले नहीं बताएंगे और दे दूं …कि अदानी को सुप्रीम कोर्ट में क्लीन चिट देने वाली कमेटी के सदस्य,सायरिल श्रॉफ साहब, गौतम अडानी के समधी है। यानी की बेटे करण अडानी के ससुर हैं… वही परिधि के पापा…
हो सकता है साहब को पता ना हो कि ” यह रिश्ता क्या कहलाता है”… वरना हम जानते ही हैं कि अपने साहब का तो बड़ा सीधा सा सिद्धांत है… ना खाऊंगा ना खाने दूंगा…!!