Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

मंत्री गायत्री प्रजापति पर जबरिया कब्जे के प्रयास का आरोप

लखनऊ के पुरसेनी, मोहनलालगंज निवासी जगजीत सिंह ने खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर जबरदस्ती उनकी जमीन कब्जाने का प्रयास करने और मना करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. 63 वर्षीय जगजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने 1995 से 2007 के बीच करीब तीन बीघा जमीन ख़रीदा जो उनके नाम दर्ज है और वे उस पर काबिज हैं. गायत्री प्रजापति की एमजीए कोलोनाइजर की बगल में जमीन है जिसे वे जबरदस्ती श्री जगजीत की जमीन से बदलना चाहते हैं.

<p>लखनऊ के पुरसेनी, मोहनलालगंज निवासी जगजीत सिंह ने खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर जबरदस्ती उनकी जमीन कब्जाने का प्रयास करने और मना करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. 63 वर्षीय जगजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने 1995 से 2007 के बीच करीब तीन बीघा जमीन ख़रीदा जो उनके नाम दर्ज है और वे उस पर काबिज हैं. गायत्री प्रजापति की एमजीए कोलोनाइजर की बगल में जमीन है जिसे वे जबरदस्ती श्री जगजीत की जमीन से बदलना चाहते हैं.</p>

लखनऊ के पुरसेनी, मोहनलालगंज निवासी जगजीत सिंह ने खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर जबरदस्ती उनकी जमीन कब्जाने का प्रयास करने और मना करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. 63 वर्षीय जगजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने 1995 से 2007 के बीच करीब तीन बीघा जमीन ख़रीदा जो उनके नाम दर्ज है और वे उस पर काबिज हैं. गायत्री प्रजापति की एमजीए कोलोनाइजर की बगल में जमीन है जिसे वे जबरदस्ती श्री जगजीत की जमीन से बदलना चाहते हैं.

इन लोगों ने 25 मई को जबरदस्ती श्री जगजीत की जमीन पर कुछ खम्भे गाड़ दिए जिसे हटा कर  उन्होंने कोर्ट से स्टे लिया. इनके बाद भी ये लोग लगातार उनपर जमीन देने का दवाब बना रहे हैं. श्री जगजीत के अनुसार इन लोगों ने 03 जून को लेखपाल को बुला कर मनमाना नपाई कराना चाह पर उसने नौकरी का वास्ता दे कर मना कर दिया. इसके बाद से ये लोग कई गाड़ियों में उनकी जमीन पर आते हैं और श्री प्रजापति से मिल कर जमीन दे देने धमकी दे रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री जगजीत ने इस सम्बन्ध में एसओ मोहनलालगंज से एफआईआर की मांग की है. उनके द्वारा संपर्क करने पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तत्काल अपने मंत्री से जुड़े इस मामले में कठोर कार्यवाही करने का निवेदन किया है.

समाचार अंग्रेजी में पढ़े –

Advertisement. Scroll to continue reading.

Jagjeet Singh, resident of Purseni, Mohanlalganj, Lucknow has accused mining minister Gayatri Prajapati of forcibly trying to occupy his land and threatening him of dire consequences after refusal.

63 year old Sri Singh said that he bought around 3 bigha land in the village between 1995 and2007 and is its legal occupant since then. Sri Prajapati’s MGA Colonizer has land in vicinity of Sri Jagjeet’s land which he wants to forcibly exchange.  

Advertisement. Scroll to continue reading.

These people forcibly put pillars on 25 May 2015 on his land which Sri Jagjeet removed and got a stay order from Mohanlalganj civil court. Even after this, these people are putting pressure on Sri Singh to get the land exchanged. They even called the local Lekhpal and tried to get the land mapped improperly which the Lekhpal refused. Since then, these people along with security personnel are coming in large numbers and are asking Sri Jagjeet to meet the minister and get the land exchanged.

Sri Jagjeet has given an FIR to SO Mohanlalganj. He also met social activist Dr Nutan Thakur who has written to Chief Minister Akhilesh Yadav seeking strong legal action against his powerful minister.

Advertisement. Scroll to continue reading.

 डॉ. नूतन ठाकुर संपर्क : 94155-34525

Video link-

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://www.youtube.com/watch?v=2vz3rg-Df6A&feature=youtu.be

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement