Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

माँ-बेटी को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले गोपाल कांडा के लिए मोदीजी किसी भगवान से कम नहीं हैं!

अश्विनी कुमार श्रीवास्तव-

मोदी की महिमा वाकई अपरम्पार है। जो कोई मोदी की शरण में आता है, उसका नसीब रातों- रात ऐसा चमक जाता है कि चाहे पूरी दुनिया उसके ऊपर किसी भी तरह का आरोप लगाए, देश की पुलिस या किसी भी जांच एजेंसी और कोर्ट को उस व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाता।

अपने जीवन में वह चाहे जितना बड़ा खलनायक रहा हो, मीडिया और सोशल मीडिया में मोदी की प्रोपेगंडा ब्रिगेड का एक- एक सिपाही अचानक उसे नायक बनाने की मुहिम में जुट जाता है।
यही नहीं, शरण में आने वाला यदि बरसों से जेल में भी बंद हो तो भी उसके लिए कोर्ट चमत्कारिक रूप से बंद दरवाजे भी खोलने के लिए मजबूर हो जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अभी दस दिन पहले गोपाल कांडा के दल को एनडीए की बैठक में आमंत्रित करके पहली बार कांडा के खुले तौर पर एनडीए में शामिल होने की पुष्टि की। और उस बैठक के मात्र सात दिनों के भीतर दिल्ली की अदालत ने जेल में बंद कांडा को बरी करते हुए बेदाग और आजाद घोषित कर दिया।

इन्हीं गोपाल कांडा का नसीब तब से ही खोटा चल रहा था , जबसे अपने दल का समर्थन देकर वह कांग्रेस की हरियाणा सरकार में गृह मंत्री बने थे। उस वक्त गोपाल कांडा को सुसाइड लेटर में अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कांडा जेल चला गया। फिर अपनी मृत बेटी को इंसाफ दिलवाने और कांडा को सजा दिलवाने के लिए गीतिका की मां ने भी अदालत में मोर्चा खोल दिया।

मगर छह ही महीने बाद गीतिका की मां ने भी कांडा के डर से खुदकुशी कर ली और सुसाइड लेटर में कांडा को ही अपनी मौत का जिम्मेदार भी ठहराया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दो-दो सुसाइड लेटर में नाम दर्ज होने के बाद गोपाल कांडा जेल में सड़ रहा था और अपनी सजा के सुनाए जाने का इंतजार कर रहा था।

फिर भए प्रगट कृपाला दीन दयाला यानी नरेंद्र मोदी का अवतरण दिल्ली की सत्ता में हुआ। कांडा ने देर से ही सही लेकिन कांग्रेस का दामन छोड़कर मोदी जी के खेमे में शरण ली। अर्थात कांडा एनडीए में शामिल हो गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर क्या था, मणिपुर के मुख्यमंत्री, बृज भूषण शरण सिंह, गृह राज्य मंत्री टेनी के सुपुत्र, अदानी, अनिल अंबानी आदि जैसे देशभर के तमाम ऐसे नेताओं – उद्योगपतियों की सूची में वह भी शामिल हो गया, जो मोदी खेमे में आते ही कोर्ट, मीडिया, पुलिस आदि हर तरह की जांच से बाइज्जत बरी हो गए या फिर बेशुमार आरोपों के बावजूद देश की किसी जांच एजेंसी को उनके खिलाफ कोई सबूत ही नहीं मिल सका।

कांडा के जिम्मे अब भाजपा ने चौटाला के क्षेत्र में चुनावी खाता खोलने का अहम काम सौंपा है, जो कांडा जेल में रहकर शायद पूरी मेहनत और ईमानदारी से न कर पाते। कांडा को जाट वोटों के जवाब में भाजपा की झोली में वैश्य वोट डलवाने हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भाजपा की सरकार बनवाने में इतना बड़ा योगदान देने वाले ‘ श्री गोपाल कांडा‘ जी का नाम अगर कुछ और महिलाओं की आत्महत्या के किसी नए कांड में आ भी गया तो अब शायद उन्हें जेल जाने की भी नौबत न आए। क्यों कि अब वह जिस खेमे में हैं, उसमें शामिल नेताओं पर चाहे पूरी दुनिया जितने भी संगीन आरोप लगाए, इस्तीफा उनसे मांगा नहीं जाता, जांच एजेंसी या कोर्ट उनके खिलाफ सबूत ढूंढ़ नहीं पाती….

…..और मीडिया व सोशल मीडिया में उनकी जयजयकार इन आरोपों के बढ़ने के साथ और बढ़ने लगती है। यही तो महामानव और उनकी शरण में आने वालों पर पड़ने वाली उनकी वह महिमा का चमत्कार है, जिससे पार पाना राहुल गांधी जैसे तुच्छ मानव के लिए शायद असंभव ही है ….

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीजेपी की चुनाव तैयारी जोरों-शोरों पर है। मुख्तार अंसारी के बेटे ने जैसे ही एनडीए का दामन थामा, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को भी जमानत मिल गई है। इससे पहले बेटी और फिर मां के दो- दो सुसाइड लेटर में खुदकुशी के जिम्मेदार ठहराए गए गोपाल कांडा को भी एनडीए में शामिल होते ही कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर ही दिया है।

कोर्ट में जिस तरह मोदी के खेमे के लोग एक के बाद एक राहत पाते जा रहे हैं, ED वाले मशहूर मिश्रा जी का सेवा विस्तार भी उसने 15 सितंबर तक कर दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कोर्ट की इस मेहरबानी से महज डेढ़ महीने में ही अगर मिश्रा जी पहले की ही तरह मोदी जी की सेवा करने में कामयाब रहे तो ED, मीडिया, चुनाव आयोग, शासन- प्रशासन और जेल से बाहर आ रहे एक के बाद एक कुख्यात नेता गण और तमाम तरह के आरोपों के बावजूद जेल – पुलिस से बेखौफ होकर सरकार में शामिल नेता गण की मिली जुली ताकत से विपक्ष को जूझना होगा।

साल 2024 के लिए विपक्ष एकजुट होकर इंडिया नाम का गठबंधन तो बना चुका है लेकिन मोदी जी जिस तरह के सेनापति अपने लश्कर में शामिल करते जा रहे हैं, लगता है विपक्षी गठबंधन के नेताओं के लिए चुनावी लड़ाई से पहले खुद को जेल जाने से बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ जाएगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. पीयूष वर्मा

    August 3, 2023 at 4:59 pm

    अश्विनी जी बस आपको एक salute ही दे सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement