गुवाहाटी। वरिष्ठ पत्रकार रूप कुमार दास का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और शहर के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। उनका अंतिम संस्कार पानीखैती में किया गया। बाद में उनकी अस्थियों को गुवाहाटी प्रेस कल्ब में लाया गया जहां सदस्यों ने उन्हे श्रृद्धांजली दी। दास पिछले बीस वर्षों से प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए थे।
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाए