बरेली में नेटवर्क18 के पत्रकार हरीश शर्मा ने प्रदीप कुमार नाम के सिपाही से इसकी न्यायलय सुरक्षा से ड्यूटी कटवाने के नाम पर डील की और आईपीएस रवींद्र कुमार (एसपी सिटी बरेली) के पास सिफारिश लेकर पहुंच गया.
एसपी सिटी के मना करने के बावजूद ये पत्रकार कुछ दिन बाद फिर एसपी सिटी के पास सिपाही की ड्यूटी कटवाने के लिये पहुँचा. अबकी एसपी सिटी ने इस पत्रकार को जमकर हड़काया और अपने ऑफिस में आने पर रोक लगा दी. एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने इस पूरे प्रकरण में एसएसपी बरेली शैलेस पाांडेय को एक पत्र भी लिख दिया जिसमें कार्यवाही की अपील की गई है.
बरेली एसएसपी शैलेश पांडेय ने उक्त घटना क्रम को लेकर एक जाँच एसपी क्राइम बरेली को दी है. जाँच में फिलहाल हरीश शर्मा का बयान होना शेष है. जाँच पूर्ण होने के बाद पत्रकार हरीश शर्मा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा भी कायम हो सकता है.
नेटवर्क18 के पत्रकार हरीश शर्मा की बरेली में तैनाती के बाद से लगातार चर्चे हैं. देखें एसपी सिटी का पत्र-