लखनऊ में कथित पत्रकार हिमांशु त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. हिमांशु यूट्यूब चैनल व वेब पोर्टल संचालित करते हैं.
एफआईआर लिखाने वाले अपूर्व जायसवाल भी पत्रकार बताए जाते हैं.
अपूर्व का कहना है कि हिमांशु पत्रकार बनाकर अपना गिरोह संचालित कर रहा है. इस गिरोह के द्वारा मुझ राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार पर साजिश रचकर हमला किया गया और नकदी लूट कर ये सब फरार हो गए.
अपूर्व का कहना है कि जब वे इस मामले को पुलिस आयुक्त के पास ले गए तब इंस्पेक्टर हज़रतगंज नींद से जागे और डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
देखें एफआईआर की कॉपी-
