हिन्दुस्तान ने अब बिहार-झारखंड में भी छंटनी की तलवार चलायी है। खबर है कि बिहार की मुजफ्फरपुर यूनिट से संपादकीय विभाग से नौ कर्मियों से तीन सितंबर को इस्तीफा मांग लिया गया।
झारखंड की रांची यूनिट में नौ पत्रकारों को चलता कर दिया गया है। बिहार-झारखंड में हिन्दुस्तान की छह यूनिटें हैं और हर जगह किस्तों में पत्रकारों की नौकरी की बलि ली जा रही है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से भी ज्यादा कर्मियों को हटाया गया है।
रांची यूनिट से हटाये गये लोगों में तीन डेस्ककर्मी और छह रिपोर्टर हैं। बताया गया है कि एचआर हेड ने अपने कक्ष में इन लोगों को एक-कर बुलाया और संपादक की मौजूदगी में उनसे इस्तीफा लिखवा लिया। सभी पत्रकार ऐसे हैं, जो करियर का एक-डेढ़ दशक अखबार को दे चुके हैं।
धनबाद इकाई के स्थानीय संपादक से भी चार रोज पहले इस्तीफा ले लिया गया। कुछ और संपादकों पर तलवार लटक रही है।
छंटनी का सिलसिला दूसरे अखबारों में भी चल रहा है। बता दें कि दो माह पहले रांची में दैनिक जागरण में इसके पहले आधा दर्जन कर्मियों से इस्तीफा ले लिया गया था।