हिन्दुस्तान अखबार की हल्द्वानी यूनिट जल्द ही काम करने लगेगी। प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं। जमीन भी फाईनल को चुकी है। दशहरे पर भूमि पूजन हो सकता है। 26 जनवरी या मार्च में हिन्दुस्तान कुमाऊं में लॉंच कर दिया जायेगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जहंगीर राजू को कुमाऊ इंचार्ज व ब्रजेन्द्र मेहता को सिटी इंचार्ज बनाया गया है।
तीन स्ट्रिंगरों के तबादले भी किए गए हैं। प्रमोद डालाकोटी को काशीपुर से हल्द्वानी, तरेन्द्र बिष्ट को नैनीताल से हल्द्वानी, हरीश उप्रेती को चम्पावत से हल्द्वानी कार्यालय भेजा गया है। वहीं अन्य जिलों में भी फेरबदल किया गया है। पूरन कापड़ी को रुद्रपुर, जागरण के पूर्व फोटोग्राफर संजय कनेरा को रूद्रपुर का फोटोग्राफर बनाया गया है।
जिनकी नियुक्तियां हुई है उन्हें सम्पादक का खास बताया जा रहा है। युनिट आने तक अभी काफी फेरबदल होने की सम्भावना है। हिन्दुस्तान की योजना अपनी प्रतियोगी अखबार अमर उजाला व जागरण को पीछे छोड़ते हुए कुमाऊं में नम्बर 1 बनने की है।
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।
Comments on “हल्द्वानी में यूनिट स्थापित करेगा हिन्दुस्तान, जल्द ही कुमाऊं में लॉन्च होगा अख़बार”
गिरीश गुरानी चम्चों की फौज लाना चाहता है, जब यह हमारे साथ हिमाचंल में काम करता था, तब भी इसका यही रोल था, अगर आपको मीडिया में गिरीश गुरानी की टीम में काम करना है, तो खूब मक्खन लगाओं, खूब चापलूसी करो, भला हो जायेगा
गुरुरानी अपने संपादक कार्यकाल में भी शशी शेखर की चमचागिरी कर रहा है लेकिन वह उससे पहले अपने उन दलालों को कुमॉउ यूनिट में रख देना चाहता है जिन्होंने तमाम माल खिला कर अपनी जगह पक्की कर ली। अमर उजाला के हिमांचल संस्करण में जो गुरुरानी की हालत थी वह सबको पता है। बेहताशा शराब पी कर वह दिनेश जुयाल को गालियां बका करता था। वहां के कारनामे भडास मीडिया पहले ही उजागर कर चुका है अब कहने की जरुरत नहीं। सारे चोर इक्कठे हो गए है। आओ मिल कर हिन्दुस्तान की आड़ में करेे वसूली।