हिन्दुस्तान मेरठ के स्थानीय संपादक सूर्यकांत द्विवेदी को अपनी मनमानी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। मुजफ्फरनगर में स्ट्रिंगर रहे सर्वेंद्र पुंडीर को प्रमोट करके सब एडिटर बनाया। इसके बाद बिजनौर से हर्यंश्व सिंह सज्जन को हटाकर सर्वेंद्र को वहां का ब्यूरो चीफ बनाया। सूर्यकांत के इस कदम का हिन्दुस्तान के भीतर जमकर विरोध हुआ था। अब उसी सर्वेंद्र ने सूर्यकांत द्विवेदी को धता बताकर हिन्दुस्तान से इस्तीफा देकर अमर उजाला अमरोहा में ब्यूरो चीफ के रूप में ज्वाइन कर लिया है। उसे वहां पर सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है। सर्वेंद्र को लेकर पूरे हिन्दुस्तान से नाराजगी मौल लेने वाले सूर्यकांत को इससे बड़ा झटका लगा है। इसकी गूंज हिन्दुस्तान मुख्यालय तक सुनाई दे रही है। समूह संपादक शशि शेखर ने भी इस बारे में सूर्यकांत द्विवेदी की खिंचाई की है। मेरठ हिन्दुस्तान के वरिष्ठ भी सूर्यकांत के इस कदम से पहले ही नाराज थे, अब सर्वेंद की अवसरवादिता ने उन्हें और अवसर दे दिया है। आने वाले दिन सूर्यकांत द्विवेदी के लिए आसान साबित नहीं होंगे।