अंततः दैनिक हिंदुस्तान के मालिकान हार गए वर्कर से… हिंदुस्तान को देने होगे 14,71,30, 178 रूपये। पटियाला हाऊस कोर्ट में जमा कराने होंगे। 8 जनवरी 2019 तक करना होगा भुगतान। साथ ही बर्खास्त कर्मियों को रखना होगा नौकरी पर।
2004 से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे जझारू 147 हिंदुस्तान कर्मचारियों को पटियाला हाऊस कोर्ट ने 8 जनवरी 2019 तक 14 करोड़ से अधिक का भुगतान करने के आदेश दिये है। साथ ही नौकरी पर वापिस रखने के आदेश भी दिये गये हैं। आश्चर्य की बात है कि इस लड़ाई में गैर पत्रकार ही शामिल रहे। पत्रकारों की संख्या नग्ण्य थी।
पढ़े़ं कोर्ट आर्डर….
इसे भी पढ़ें….