पाकुड़ (झारखण्ड): पाकुड़ में हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ कार्तिक कुमार रजक ने पहले तो गलत खबर छापी लेकिन, खबर गलत होने के बाद वकील द्वारा प्लीडर नोटिस मिलते ही रिपोर्टर महोदय ने न सिर्फ खबर का खंडन निकाला बल्कि हाथ से लिख कर माफ़ी भी मांगी ।
वकील को इतने से संतोष न हुआ तो रिपोर्टर महोदय से टाइप करके माफ़ी मंगवाई । दरअसल, पत्रकार को लगा कि ये खबर छापकर पार्टी पर दबाव बनाकर उनसे कुछ जमीन की ब्लैकमेलिंग करेंगे लेकिन बात कुछ उल्टी हो गई । अब हिन्दुस्तान के ये पत्रकार महोदय खबर छापने के रोज हाथ-पांव जोड़ रहे हैं और रहम की भीख मांग रहे हैं ।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित