Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

गाजीपुर के डीएम रहे आईएएस मंगला प्रसाद सिंह की हरदोई में भाजपा विधायक ने की ग़ज़ब बेइज्जती, देखें वीडियो

Shobhit Mishra-

बाढ़ राहत सामग्री बांटने को लेकर हरदोई डीएम और बीजेपी विधायक हुए आमने-सामने

Advertisement. Scroll to continue reading.

विधायक ने डीएम से कहा- तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म कर दी और यहां भी खत्म करने आ गए

यूपी में सत्ता पक्ष के नेता जिले के अधिकारियों पर हावी होने का हर संभव मौका ढूंढते हैं। इसका एक ताजातरीन मामला हरदोई जिले से सामने आया है। यहां बाढ़ प्रभावित गांव कहारकोला पहुंचे बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ आज डीएम मंगला प्रसाद सिंह पर मामूली बात पर बरस पड़े। डीएम एमपी सिंह गिड़गिड़ाते रहे। बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने को लेकर विधायक ने डीएम को झल्लाते हुए अपने प्रोटोकॉल का हवाला देकर फटकार लगाई और कहा कि तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म कर दी और यहां भी भाजपा खत्म करने आ गए। डीएम के मुखातिब न होने से विधायक खिन्न हो गए थे। विधायक के फटकारने पर डीएम की हुई बेइज्जती की चर्चा जिले में चारो तरफ है। इसका वीडियो सामने आने से हर कोई इसे देख सुन रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मामला कुछ इस प्रकार है। बृहस्पतिवार दोपहर 2:30 बजे हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ब्लाक भरखनी के बाढ़ प्रभावित कहारकोला गांव पहुंचे और उन्होंने गर्रा नदी के कटान में अपने घर गंवा चुके 10 परिवारों से गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुलाकात की और उन्हें हर संभव शासकीय सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

इसी बीच विधायक को सूचना मिली कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह भी गांव पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह लगभग 3:00 बजे गांव पहुंचे और उन्होंने नदी गर्रा नदी के कटान से हुए नुकसान का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया व ग्रामीणों के हित के लिए मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, तहसीलदार शाहाबाद व ग्राम प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद करीब 3:30 बजे डीएम एमपी सिंह गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। डीएम एमपी सिंह विद्यालय में पहले से मौजूद क्षेत्रीय विधायक रानू सिंह से मुखातिब न होकर नदी में जिन 10 ग्रामीणों के मकान कट गए थे, उनके लिए राहत सामग्री को क्रमवार रखवाने लगे और ग्रामीणों से बाढ़ से हुई क्षति के बारे में जानकारी करने लगे।

करीब आधा घंटे तक क्षेत्रीय विधायक डीएम के क्रियाकलापों को पास में ही बैठकर देखते रहे। अंत में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने के लिए ज्यों ही डीएम ने विधायक रानू सिंह को बुलाया तो विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विधायक रानू सिंह डीएम पर बरस पड़े।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विधायक ने कहा-

तुम्हें विधायक का प्रोटोकॉल नहीं मालूम, मै यहां कब से बैठा हूं और सब कुछ तुम्हें ही करना है तो तुम खुद ही बांट लो। ऐसा वैसा विधायक समझा है क्या?

Advertisement. Scroll to continue reading.

विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा-

तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म कर दी और यहां भी भाजपा खत्म करने आ गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विधायक रानू सिंह ने डीएम एमपी सिंह को तमाम खरी-खोटी सुनाई। फिर क्या था डीएम एमपी सिंह बैकफुट पर आ गए और उन्होंने विधायक को काफी मनाने का काफी प्रयास किया, डीएम गिड़गिड़ाते रहे पर विधायक नहीं माने। इसके बाद डीएम ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री ले जाने के लिए कह दिया और किसी ग्रामीण को राहत सामग्री अपने हाथ से नहीं दी।

डीएम ने उदास चेहरे से विधायक के पास जाकर कान में कुछ कहा तो विधायक शांत हुए। इसके बाद राहत सामग्री लेकर जा रहे ग्रामीणों को खोजा गया पर सब लगभग सब जा चुके थे। इनमें से एक ग्रामीण बमुश्किल ढूंढ कर राहत सामग्री समेत विधायक और डीएम के समक्ष लाया गया। फिर फोटो सेशन हुआ, विधायक और डीएम ने बाढ़ राहत सामग्री देते हुए फोटो खिंचवाए पर दोनों के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डीएम और विधायक के बीच हुई नोकझोंक की चर्चा सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हरदोई जनपद में है। पूरे प्रकरण में बीजेपी कार्यकर्ता अपने विधायक की बड़ाई कर रहे हैं तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी दबी जुबान से विधायक को डीएम की ऐसी बेइज्जती करने को गलत बता रहे हैं। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें विधायक और डीएम के बीच नोकझोंक हो रही है। इस प्रकरण से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी किस तरह सत्ता पक्ष के सामने निरीह और मजबूर हैं, सत्ता पक्ष अधिकारियों पर हावी है।

देखें वीडियो-

फेसबुक पर- MLA Madhvendra Pratap Singh Ranu ne DM Mangla Prasad Singh ko ye kya kah diya

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/1551900511907003

ट्विटर पर- Vidhayak ne Jiladhikari ko kiya sareaam beijjat

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement