Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

इंडिया क्राइम में सेलरी संकट, अमित सैनी समेत कइयों का इस्तीफा

इंडिया क्राइम से सीनियर प्रोड्यूसर अमित सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. त्याग पत्र के पीछे कई महीनों से सेलरी नहीं मिलना बड़ी वजह है. अमित सैनी के अलावा एंकर सरफराज सैफी ने करीब दो महीनों से सेलरी न मिलने की वजह से आफिस आना बंद किया हुआ है. एसोसिएट प्रोड्यूसर अजय डोंडियाल, अंशुल कुमार और नदीम खान ने भी इंडिया क्राइम को अलविदा कह दिया है. इनके अलावा मैनेजमेंट ने कई लोगों को तरह-तरह के आरोप लगाकर और छंटनी के नाम पर बाहर का रास्ता पहले ही दिखा दिया था.

<p>इंडिया क्राइम से सीनियर प्रोड्यूसर अमित सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. त्याग पत्र के पीछे कई महीनों से सेलरी नहीं मिलना बड़ी वजह है. अमित सैनी के अलावा एंकर सरफराज सैफी ने करीब दो महीनों से सेलरी न मिलने की वजह से आफिस आना बंद किया हुआ है. एसोसिएट प्रोड्यूसर अजय डोंडियाल, अंशुल कुमार और नदीम खान ने भी इंडिया क्राइम को अलविदा कह दिया है. इनके अलावा मैनेजमेंट ने कई लोगों को तरह-तरह के आरोप लगाकर और छंटनी के नाम पर बाहर का रास्ता पहले ही दिखा दिया था.</p>

इंडिया क्राइम से सीनियर प्रोड्यूसर अमित सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. त्याग पत्र के पीछे कई महीनों से सेलरी नहीं मिलना बड़ी वजह है. अमित सैनी के अलावा एंकर सरफराज सैफी ने करीब दो महीनों से सेलरी न मिलने की वजह से आफिस आना बंद किया हुआ है. एसोसिएट प्रोड्यूसर अजय डोंडियाल, अंशुल कुमार और नदीम खान ने भी इंडिया क्राइम को अलविदा कह दिया है. इनके अलावा मैनेजमेंट ने कई लोगों को तरह-तरह के आरोप लगाकर और छंटनी के नाम पर बाहर का रास्ता पहले ही दिखा दिया था.

चैनल के मैनेजिंग एडिटर संजय वोहरा को तो सितंबर-अक्टूबर से पगार नहीं मिली है. चैनल के आफिस में अब कर्मचारियों के नाम पर इंटर्न, ट्रेनी और असिस्टेंट प्रोड्यूसर टाइप के चुनिंदा लोग ही रह गए हैं. इन लोगों को भी नवंबर 15 से पगार नहीं मिली है. मैनेजमेंट के रोजाना के झूठे दावों और वादों से आजिज आने के बाद इन लोगों ने भी काम करना बंद कर दिया है. राहुल मित्तल ने मेरठ में सुभारती यूनीवर्सिटी में जाकर इंडिया क्राइम के नाम से आफिस खोल रखा है. आर्थिक संकट के कारण उनका यह प्रयोग भी संकट ग्रस्त हो गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. baadshah

    March 9, 2016 at 4:00 am

    ye log ka record hi kharab hai. pehle bhaskar news name se logo ko chutiya banaya ab india crime. ye amit saini and baki ke log sab nautanki hai .. sab mile hue hain.. plz inke sath kaam karne se acha hai tea shop khol lo. inko na patrakarita ka gyaan hai na sansthan chalane ka.. bhaiyo ankhen kholo ab kam se kam. ye log kitno ka paisa maar chuke hain inhe khud ko nahi pata. saale ek number ke chor hain fraudiye log

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement