amit mittal : Respected Chief Labor Commissioner Sir, Government of India, I worked in India Crime News Channel (Beret Media Pvt. Ltd.) from July 2015 to 16th of March 2016, They face financial issue in December and not able to gave full salary on time. I took resign from me on 17th of March 2016 without any notice after requesting for the January salary.
After this they are trying to do my F&F not in single shot they made the EMI of F&F. From 15th of June 2016 Mr. Rahul Mittal (CEO & Major Share Holder of the company) not picking my call and not giving response of my SMS/Whatsapp messages (I have all SMS/Whatsapp record). Now I am very much mentally disturb and if I take any suicide attempt then they are only responsibly.
Regards,
Amit Mittal
+91 78950 00523
इंडिया क्राइम न्यूज चैनल में आईटी हेड रहे अमित मित्तल की एफबी वॉल से.
Comments on “इंडिया क्राइम न्यूज चैनल में सेलरी संकट, अमित ने लिखा चीफ लेबर कमिश्नर को लेटर”
सिर्फ इतना ही नही मैने इनसे सुलह करने की भी कोशिश की परंतु श्री राहुल मित्तल जी ने कह दिया कि मुझे सर मत बोलो। मेरे पास उनका एस एम एस है।
INDIA CRIME ME NO SALRY SANKAT , YHE KUCHH LOD KHUTH BOLKAR SIRF APNA ULLU SIDHA KARNA CHAH RHE HAIN
AMIT MITTAL NAAM KA VYAKTI KABHI IT HEAD RHA NHI . YHE VAYKTI TO FRAUD HAMESHA SE RHA HAI … YHAN BHI FRAUD KAR RHA HAI …
Pointer:
1. इंडिया क्राइम की दुकान अब फिर से नोएडा में दोबारा से खुलने जा रही है।
2. सुभारती, मेरठ द्वारा चैनल खाली कराए जाने के दिए गए नोटिस के बाद लिया गया निर्णय।
3. चोरी छिपे निकाला जा रहा था सामान।
4. भनक लगने पर सुभारती ने चैनल के गेट पर बैठाया अपना गार्ड।
5. स्ूत्रों की माने तो चैनल पर सुभारती का करीब 50 लाख रुपये बकाया।
6. बकाया चुकता करने के बाद ही खाली करने दिया जाएगा चैनल।
7. चैनल की एक तथाकथित लड़की ने आॅफिस स्टाफ पर लगाया था छेड़खानी का आरोप, थाने में षिकायत के बाद मामले ने पकडा था तूल।
8. इससे पहले राहुल मित्तल पर काॅलेज के लड़को ने किया था हमला, तोड़ दी थी राहुल की आॅडी कार भी।
9. कर्ज के चलते राहुल की बिक चुकी है आॅडी कार भी, अब इंडीवर में चलते है राहुल मित्तल।
10. सरफराज सैफी भी थी हमले के दौरान राहुल मिततल के साथ मौजूद, दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था।
11. इन्ही सब कारणों के बदौलत ही सुभारती ने आॅफिस खाली कराने का लिया निर्णय,
12. कई-कई महीनों की सेलरी है बाकी, लोग परेषान।
13. चैनल में बतौर आईटी हैड काम करने वाले अमित मिततल ने की लेबर कमिष्नर से ष्षिकायत, फेसबुक पर पोस्ट किया पूरा मामला।
14. अमित मिततल ने दी सुसाईड करने की धमकी।
15. पूरे मामले का जिम्मेदार राहुल मिततल और कंपनी को ठहराया।