हिंदी न्यूज चैनलों के जिलों के रिपोर्टरों का बुरा हाल है. चैनल वाले लगभग गुलामों की तरह इनसे व्यवहार करते हैं. जो वादे इनसे किए जाते हैं वो निभाए नहीं जाते.
ऐसे ही एक रिपोर्टर ने चैनल से कार्यमुक्त होने के दौरान चैनल के वाट्सअप ग्रुप पर अपने दर्द का इजहार किया.
बात इंडिया न्यूज चैनल के रीजनल चैनल इंडिया न्यूज एमपी-सीजी की हो रही है.
इस चैनल में जितेंद्र सोनी कार्यरत थे. उन्होंने चैनल के निर्देशानुसार अपनी माइक आईडी भोपाल तो भेज दी लेकिन चैनल के आफिसियल वाट्सअप ग्रुप पर अपनी पीड़ा का इजहार भी कर दिया.
देखिए जितेंद्र सोनी ने क्या कुछ लिखा है….