डॉ उज्ज्वल कुमार-
16वें साल की बाली उमर को सलाम… केक कटिंग के साथ दैनिक जागरण आइनेक्स्ट पटना का 16वें साल में प्रवेश हो गया।


इंसानी जीवन में इसे किशोर काल कहा जाता है। कई मामले में यह उम्र का खतरनाक पड़ाव होता है। इसमें उर्जा संचार चरम पर होता है। ऐसे में जोश में होश खोने का खतरा हमेशा बना रहता है। हालांकि इस सफर में अपने साथ एक अनुभवी मार्गदर्शक की टीम भी है, जो संतुलन बनाये रखने में हमसब का साथ देती है।
आप सब का साथ अपेक्षित है। उम्मीद करते हैं कि अपना प्यार यूं ही बनाये रखेंगे। सरोकार वाली खबरों के रूप में इसकी पहचान बनाये रखने में आपका सहयोग अपेक्षित है। फिलहाल जश्न-ए-दौर शुरू है। अपनी तरफ से भी आप तमाम पटनावसियों को शुभकामनाएं।
