Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

इंडियन बुमेन्स प्रेस कॉर्प्स ने मीडिया इंडस्ट्री में कार्यरत महिलाओं के शोषण पर जताई चिंता

IWPC

नई दिल्ली, 23 जून। देश के प्रमुख महिला मीडिया संगठन ‘इंडियन बुमेन्स प्रेस कॉर्प्स (IWPC) ने मीडिया इंडस्ट्री में कार्यरत महिलाओं के कार्यस्थल पर उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा की है। महिला पत्रकार स्वतंत्रतापूर्वक और निडर हो कर काम कर सकें इसके लिए कार्यस्थलों में उत्पीड़न मुक्त वातावरण बनाने की मांग पर भी ज़ोर दिया है।

IWPC

IWPC

नई दिल्ली, 23 जून। देश के प्रमुख महिला मीडिया संगठन ‘इंडियन बुमेन्स प्रेस कॉर्प्स (IWPC) ने मीडिया इंडस्ट्री में कार्यरत महिलाओं के कार्यस्थल पर उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा की है। महिला पत्रकार स्वतंत्रतापूर्वक और निडर हो कर काम कर सकें इसके लिए कार्यस्थलों में उत्पीड़न मुक्त वातावरण बनाने की मांग पर भी ज़ोर दिया है।

सोमवार को IWPC ने एक बयान जारी कर, अपने वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा उत्पीड़ित इंडिया टीवी की युवा महिला एंकर तनु शर्मा की ओर इशारा करते हुए उसके आत्महत्या के प्रयास की खबरों पर गंभीर चिंता जताई। बयान में कहा गया है कि महिला पत्रकार द्वारा छोड़े गए नोट के अनुसार वरिष्ठों द्वारा लगातार उत्पीड़ित किया जाने और अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने ने उसे आत्मधाती कदम उठाने को बाध्य किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बयान के अनुसार, महिला पत्रकार द्वारा ऐसा कदम उठाने का कारण विशेष जो भी रहा हो, सामान्यतः यह देखा गया है कि मीडिया इंडस्ट्री में अन्य कर्मचारियों सहित महिलाओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष शोषण में वृद्धि हुई है। अक्सर नौकरी की अस्थायी प्रकृति को कर्मचारियों के डराने का हथियार बनाया जाता है।

आईडब्ल्यूपीसी का विचार है कि मीडिया को समाज का लोकपाल और प्रहरी माना जाता है। ऐसे में मीडिया को अपने संस्थानों को निष्पक्ष और उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थली बनाने की जरूरत है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑनलाइन मीडिया में पत्रकार स्वतंत्रता पूर्वक और बिना डरे काम कर सके इसके लिए नौकरी का सुरक्षित होना भी जरूरी है। वहीं जहां प्रिंट मीडिया के लिए Working Journalists and other Newspaper Employees Act (Conditions of Work) and Miscellaneous Provisions Act जैसे कानून बनाए गए हैं उसी प्रकार इलैक्टॉनिक मीडिया के लिए भी कानून बनाए जाने चाहिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

                                                                 **********************

New Delhi (Press Note): The Indian Women’s Press Corps notes with deep concern the report of a young woman journalist attempting suicide following alleged harassment by her seniors. As per the note left behind by the journalist, abrupt termination of her contract as well as sustained harassment appear to be the reasons behind her taking such a drastic step. Irrespective of whatever the specific reasons may have been, it has been observed in general that there has been an increase in cases of overt and covert forms of harassment of employees including women, where the temporary nature of work contracts are often used as a means of intimidation.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The IWPC is of the opinion that that the media, considered as an ombudsman and watchdog of society needs to establish and ensure fair and harassment free working environments in their own establishments and put in place secure terms of employment so as to enable journalists in the print, electronic and online media to work freely and fearlessly.

The IWPC notes that while the print media is protected by the statutory norms under the Working Journalists and other Newspaper Employees Act (Conditions of Work) and Miscellaneous Provisions Act, similar norms governing the working conditions of journalists in the electronic media should be statutorily framed and passed by the government.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Issued on 23rd June 2014, by

TK Rajalakshmi

Advertisement. Scroll to continue reading.

(President)

Ravinder Bawa

Advertisement. Scroll to continue reading.

(General Secretary)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. ATUL KUMAR TIWARI

    June 24, 2014 at 4:24 am

    इलेक्ट्रानिक मीडिया के मालिको और संपादकों को मनमाने तरीके से पत्रकारों का शोषण करने से रोकने के लिए ऐसे कानून जरूर बनने चाहिए। जिससे हर मीडिया कर्मी सामाजिक प्रहरी का काम बिना किसी दबाव और उत्पीड़न के कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement