नोएडा : दैनिक जागरण प्रबंधन ने मजीठिया वेज बोड की सिफारिशों को लागू करने की मांग करने वाले प्रताड़ित चार कर्मचारियों को काम देने और उनकी उपस्थिति दर्ज करने से इनकार कर दिया है।
29 मई को उपश्रमायुक्त, गौतमबुद्धनगर ने प्रबंधन के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद इन चारों कर्मचारियों को काम देने और उपस्थिति दर्ज करने का आदेश पारित किया था। इसी आदेश का पालन कराने श्रम प्रवर्तन अधिकारी राधेश्याम सिंह दैनिक जागरण के सेक्टर- 63 स्थित नोएडा कार्यालय के गेट पर दस बजे गए थे।
तय समयानुसार चारों कर्मचारी भी गेट पर उपस्थित थे। प्रबंधन के लेागों ने पहले तो अधिकारी को गेट पर घंटों इंतजार कराया। फिर आकर उन्हें एक चिट्ठी सौंपी, जिसमें उनकी ओर से बेवजह की दलील देकर और समय की मांग की गई। साथ ही यह कहा गया कि आज वे इन कर्मचारियों की न तो उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं और न ही इन्हें कार्यालय के अंदर आने दे सकते हैं।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने सारी कार्यावाही गार्ड रूम में ही की और अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली । अधिकारी अपनी रिपोर्ट उपश्रमायुक्त को सौंपेंगे। 4 जून को इस मामले की सुनवाई उपश्रमायुक्त इस रिपोर्ट के आधार पर करेंगे ।
मजीठिया मंच एफबी वाल से