सांसदों-विधायकों पर चहेतों को टिकट दिलवाने का आरोप… भारतीय जनता पार्टी से निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं ने बगावत का एलान कर दिया है! आगरा वार्ड नम्बर 40 पर पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद विधायक और अध्यक्ष ने सिर्फ अपने चहेतों को टिकट दिया है। जो कार्यकर्ता अपनी जी जान लगा कर पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहा है उनको इस निकाय चुनाव में कोई जगह नहीं दी है। इसका खामियाजा पार्टी को निकाय चुनाव के साथ साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पढ़ेगा! इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया! देखें वीडियो :
-आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट.