बिजनौर : जनवाणी अखबार में आज पेज नंबर 3 पर बसपा उम्मीदवारों को लेकर एक खबर लगी है। इसके सब हेडिंग में बिजनौर से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को लिखा है जबकि वह बसपा से प्रत्याशी हैं। बिजनौर में सपा प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर है।
इसके साथ ही नजीराबाद सीट के लिए शाहनवाज को सपा लिखा है जो बसपा के प्रत्याशी हैं। वहाँ पर सपा के प्रत्याशी तसलीम अहमद हैं।