ग़ज़ियाबाद के संवाददाता जितेंद्र भाटी ने एक बार फिर प्राइम न्यूज़ जॉइन किया.
इससे पहले अपने निजी कारणों से उन्होंने 2018 में प्राइम को छोड़ दिया था. लेकिन आज उन्होंने बतौर सीनियर कॉरेस्पॉंडेंट पद पर प्राइम न्यूज़ जॉइन किया.
इस बीच चैनल में उनकी मुलाकात चैनल के एम डी मोहसीन खान से हुई. इन्होंने खुद जितेंद्र भाटी को दोबारा संस्थान जॉइन करने पर बधाई दी.
जितेंद्र भाट हिंदी खबर, न्यूज़ वन इंडिया, न्यूज़ एस्टेट, लाइव 24, इंडिया वॉइस जैसे कई अन्य संस्थान में भी काम कर चुके हैं. वे लगातार कई सालों से ग़ाज़ियाबाद की हर खबर पर नजर बनाए हुए हैं.
जितेंद्र भाटी से संपर्क 9911332021 के जरिए किया जा सकता है.