आपदा को अवसर में बदलना कोई दैनिक भास्कर से सीखे! दैनिक भास्कर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में आम रीडर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ओर जाता देख इस ओर तेजी से कदम बढ़ाया है।
इसी कड़ी में बिहार में भास्कर ने डीबी डिजिटल के विस्तार की योजना लाई और पटना में प्रिंट से अपने समाचार संपादक कुमार जितेंद्र ज्योति को डीबी डिजिटल के बिहार हेड की जिम्मेदारी दी है।
जितेंद्र ने काम संभाल लिया है, हालांकि अबतक इसकी घोषणा किसी स्तर पर नहीं की गई है। जितेंद्र ने करीब 15 साल पहले बिहार में हिन्दुस्तान के डॉट कॉम को भी लांच किया था।
कोरोना संक्रमण के दौरान जहां एक तरफ नौकरियां जा रही हैं, वहीं डीबी डिजिटल की लांचिंग से बिहार में तेज-तर्रार पत्रकारों को मौका मिलने की उम्मीद जगी है।