दैनिक भास्कर में लंबे समय से काम कर रहे जितेंद्र श्रीवास्तव ने भास्कर को अलविदा कह दिया है। श्रीवास्तव दैनिक भास्कर में पिछले लगभग दस सालों से कार्यरत थे। उन्होंने अपना नया ठिकाना द सूत्र को बनाया है।
इसी तरह डीबी डिजिटल का हिस्सा रहे युवा पत्रकार जाहिद अहमद ने भी भास्कर छोड दिया है। वो भी अब द सूत्र परिवार का हिस्सा बन गए हैं। जाहिद और जितेंद्र दोनों ही द सूत्र में कंटेट राइटिंग टीम का हिस्सा होंगे।