खबर आ रही है कि दैनिक जागरण, नोएडा के क्राइम रिपोर्टर रजनीकांत मिश्रा कार्यमुक्त हो गए हैं. चर्चा है कि उन्हें वर्तमान ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चंदेल का करीबी न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
दरअसल, रोडरेज में ठेली संचालक की मौत की खबर टाइम्स आफ इंडिया में प्रकाशित हुई और दैनिक जागरण में यह खबर कम तथ्यों के साथ प्रकाशित हुई थी। इस पर संपादक ने नाराजगी जाहिर की। ब्यूरो प्रमुख धर्मेंद्र चंदेल को रजनीकांत से छुटकारा पाने का यह अच्छा अवसर लगा। रजनीकांत को पूर्व ब्यूरो प्रमुख आशुतोष अग्निहोत्री का करीबी माना जाता है।
धर्मेंद्र ने तत्काल ही मैनेजमेंट में बात की और कमजोर खबर का पूरा ठीकरा रजनीकांत के सिर पर मढ़ दिया। साथ ही उन पर लापरवाह होने समेत कई आरोप मढ़ दिए। इसके बाद मैनेजमेंट ने रजनीकांत से इस्तीफा ले लिया। रजनीकांत मिश्रा नोएडा में सात साल से क्राइम रिपोर्टर थे।