यशवंत सिंह-
कन्हैया शुक्ला जी का आज जन्मदिन है। इन्होंने “ज़ी न्यूज़” के लिए इंदौर में रहते हुए अपने संपादक दिलीप तिवारी की इतनी तगड़ी वॉट लगाई कि उसकी प्रतिक्रिया में आई ऊर्जा-ऊष्मा में ख़ुद झुलस गये और कई वर्ष तक बेरोज़गार रहने का दंश झेला। इनके भड़ासी टाइप मिज़ाज को देखते हुए पहले भड़ास4मीडिया में जोड़ा गया, फिर भारत24 चैनल में वरिष्ठ पद पर ज्वाइन किया। ये दोस्ती और दुश्मनी दोनों क़ायदे से करने-जीने के लिए कुख्यात-विख्यात हैं।

लखनऊ के निवासी कन्हैया शुक्ला ने लंबे समय तक रायपुर में रहकर पत्रकारिता की इसलिए छत्तीसगढ़ से इनका ख़ास प्रेम है। शादी बियाह किए नहीं हैं इसलिए इनका नोएडा का फ्लैट हम लोगों के लिए पार्टी करने का अड्डा बन जाता है।
इन्हें किसी क़िस्म का टारगेट दे दीजिए, मिशन कम्पलीट करके ही लौटते हैं।
एक बार दिल्ली में घरेलू विवाद के बाद अलग रह रही एक महिला का सामान उसका पति नहीं लौटा रहा था। इनके चैनल से जुड़े किसी शख़्स का ये मसला था जिसमें महिला पीड़िता थी। कन्हैया जी मौक़े पर पहुँचे, दरवाज़ा खुलते ही पति को दस बीस थप्पड़ दिए। फिर पुचकारा समझाया-जेल में चक्की पीसोगे, इसलिए चुपचाप लिस्ट में जितना सामान महिला ने लिखा है, उसे लौटा दो।
पति और घरवालों ने बिना चूँ किए सारा सामान लौटा दिया।
कन्हैया जी के बहुत से क़िस्से हैं। वे क़िस्से इसी तरह निर्मित करते रहें, अपनों के लिए लॉयल्टी और डेडिकेशन के चैप्टर लिखते रहें… लव यू संप्रदाय में नए नए सदस्य भर्ती करते रहें, टीवी मीडिया में नई ऊँचाई हासिल करते रहें, हम सबकी शुभकामना हैं।
भड़ास एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से.

Comments on “कन्हैया शुक्ला का आज जन्मदिन है!”
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद।
बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनसे मिलने का मन चाहे। मैं कन्हैया शुक्ला से अभी तक मिला नहीं। लेकिन अगर कभी अवसर मिला तो जरूर बैठकर करूंगा और अपना मुंह बंद रखकर उनको ही सुनूंगा। अपना शटर बंद रखना मेरे लिए एक बलिदान से बढ़कर काम नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरी इस शख्सियत से भेंट करने की कितनी उत्कट अभिलाषा होगी।
#Happy_Birthday*
*जन्मदिन की हार्दिक बधाई-शुभकामनायें*
#जीवेत_शरदः_शतम्*
बंदा रायपुर में कवरेज करते दिखता था।तब पता नहीं था बंदा,ओडिसा, राजस्थान और हिमाचल आदि में कहर बरपा कर,कुख्यात विख्यात हो जाएगा।जन्मदिन की दिली बधाई प्रिय शुक्ला जी।