कान्हाराम मुंडियार राजस्थान पत्रिका के जिस संस्करण में कभी फोटो जर्नलिस्ट थे, वहीं आज सम्पादकीय प्रभारी बन गए हैं। मुंडियार ने शुक्रवार को अजमेर संस्करण में बतौर संपादक कार्यभार संभाला। इन्होंने पत्रिका में जॉइनिंग भी इसी कार्यालय से की थी। तब इन्हें तत्कालीन संपादक ने ब्यावर ब्यूरो कार्यालय में फोटो जर्नलिस्ट बनाकर भेजा। वहां कड़ी मेहनत और पत्रकारिता के प्रति समर्पण से वे कुछ ही समय में ब्यूरो प्रभारी बन गए।
इसके बाद अजमेर के ही किशनगढ़ में ब्यूरो प्रभारी रहे। अजमेर शहर में ताबड़तोड़ पत्रकारिता करते हुए कई खुलासे किए। अजमेर के बाद जोधपुर में उपसंपादक रहते हुए पत्रिका को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
हाल ही इन्हें इलाहाबाद कुंभ कवरेज के लिए भी भेजा गया था। इनके कार्य से खुश होकर प्रबंधन ने संपादक बनाकर अजमेर भेजा है। चूंकि मुंडियार ने अजमेर जिले में लंबे समय तक पत्रकारिता की और हर आम-ओ-खास से जुड़ाव रखा तो उनके लिए नई जिम्मेदारी संभालना मुश्किल नहीं होगा।
One comment on “जिस संस्करण में कभी फोटो जर्नलिस्ट थे, वहीं आज बन गए संपादक!”
Pahle vala corrupt editor Ko Patrika ne Nikal diya kya? Use Ajmer me khoob corruption Kiya hai.