कानपुर की घटना है। कल बर्रा सेंटर पर हिंदुस्तान अख़बार के सेंटर इंचार्ज ने वृद्ध वितरक उम्र ८० साल को पहले तो जमकर पीटा। फिर आनन फानन अपने हुक्मरानों के कहने पर उस वितरक के घर जाकर १० सेकेंड का समझौते की वीडियो क्लिप बनवा ली और वितरक समाज को बता दिया कि वृद्ध वितरक ने सब खत्म करके माफ़ कर दिया।

उधर आज उस वृद्ध की याददाश्त काम नहीं कर रही। वो दर्द से कराह रहा है। इसका वीडियो आपके सामने है।
देखें वीडियो- vriddh vitrak video
वीडियो में फटे हुए कपड़े खुद ब खुद वृद्ध वितरक का हाल बयान कर रहे हैं। इस मामले में युवा शक्ति वितरक/आवाज समाचार पत्र वितरक कमेटी बर्रा कानपुर नगर ने ज़ोरदार तरीक़े से आवाज़ उठा कर हमलावर को जेल भेजने की माँग की है।

