दैनिक दबंग दुनिया इंदौर के 2 सीनियर विज्ञापन डिज़ाइनरों दीपेश साहू और आनंद भारद्वाज ने 2 जुलाई को एक साथ रिजाइन दे दिया है. इसका कारण है दबंग दुनिया के वैभव शर्मा और रुचिर पवार का घटिया व्यवहार. बताया जा रहा है कि 29 जून को वैभव शर्मा ने डिज़ाइनरों के साथ बुरा बर्ताव किया.
वैभव शर्मा किशोर वाधवानी जी के ख़ास हैं इसीलिए अपनी मनमानी करने से कोई उन्हें रोक नही पाता. डिज़ाइनरों ने अपने रिजाइन में नौकरी छोड़ने का स्पष्ट कारण वैभव शर्मा के खराब व्यवहार को बताया है. दीपेश साहू करीब साढ़े तीन साल से दबंग दुनिया में थे जबकि आनंद भारद्वाज तीन साल से काम कर रहे थे.
Comments on “वैभव शर्मा के खराब व्यवहार के कारण दबंग दुनिया के दो सीनियर डिजाइनरों ने दिया इस्तीफा”
Dabang Dunia me kuch bhi ho sakta hai bhopal adition me bhi kuch log aise hai jo dabang dunia ko barbaad kar rahe hai or kishor ji apni aanko par patti bandhkar baite hai kam karne bale logo ki koi kadra nahi caplus or makkar log maje mar rahe hai