
वरिष्ठ पत्रकार कुमार रंजन पीटीआई में 32 साल की सेवा के बाद आज रिटायर हो गये। कुमार रंजन ने 1987 में ट्रेनी जर्नलिस्ट के रूप में पीटीआई भाषा ज्वाइन किया था। कुछ साल डेस्क पर काम करने के बाद वह वरिष्ठ संवाददाता के रूप में भाषा ब्यूरो में शामिल हुए।
एजेंसी रिपोर्टिंग के लंबे करियर के दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों और रेलवे, कृषि, ग्रामीण विकास जैसे कई मंत्रालयों और चुनाव आयोग को कवर किया। साथ ही करीब दो दशक से ज्यादा समय तक संसद और खासकर लोकसभा से भाषा के लिए रिपोर्टिंग की। भाषा के विशेष संवाददाता के रूप मे उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को कवर किया।
पीटीआई में आने के पहले कुमार ने पटना में आज, पाटलिपुत्र टाइम्स और प्रदीप (दैनिक हिन्दुस्तान) अखबार में काम किया। नयी पारी के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।