लॉंचिंग के दस माह के भीतर ही रांची से संचालित ‘लगातार डॉट इन’ झारखंड का लोकप्रिय बेव पोर्टल बन गया है. हाल ही में यहां रंजीत सिंह जमशेदपुर एडिटर के रूप में जुड़े हैं.
रंजीत सिंह लंबे समय तक प्रभात खबर के जमशेदपुर संस्करण में संपादक रहे हैं. कोल्हान प्रमंडल में टीम तैयार है. कार्यालय खुल गया है. ज्लद ही लॉंचिंग कार्यक्रम होंगे.
इसके साथ ही धनबाद में अगले एक दो माह में कार्यालय खुल जायेगा.
लगातार डॉट इन के चीफ एडिटर सुरजीत सिंह ने बताया है कि हमें झारखंड के हर अनुमंडल में संवाददाता की जरूरत है. इच्छुक पत्रकार हमसे जुड़ सकते हैं. हमारा उद्देश्य राज्य भर की खबरें सबसे पहले लोगों तक पहुंचाने की है.
इसके साथ ही लगातार ने अपने अंग्रेजी पोर्टल लगातार24 डॉट कॉम की शुरूआत भी कर दी है. हिन्दुस्तान टाईम्स, टेलिग्राफ जैसे अंग्रेजी अखबार में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके सुमन श्रीवास्तव अंग्रेजी पोर्टल से संपादक हैं.
टेलिग्राफ में काम कर चुके राज कुमार भी यहां जुड़ गये हैं. जमशेदपुर से पिनाकी मजूमदार और धनबाद से सुभाष मिश्रा जुड़ चुके हैं. जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉंच किया जायेगा.