इंडिया न्यूज के नोएडा के रिपोर्टर ललित मोहन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने सेक्सुअली हैरेस करने के अलावा कई अन्य किस्म के प्रताड़नाओं के बाबत एक शिकायती पत्र नोएडा के डीएम के नाम लिखा है.
महिला गर्भवती है. महिला ने अपने उत्पीड़न के प्रमाण के रूप में कई आडियो व वीडियो के अलावा मेडिकल डाक्यूमेंट्स भड़ास को मुहैया कराया है.
आरोप है कि नोएडा पुलिस इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है.
ललित मोहन ने महिला के नाम कई पत्र लिखे हैं. उन पत्र की प्रतिलिपि भी भड़ास के पास है.
इस प्रकरण पर रिपोर्टर ललित मोहन का कोई पक्ष अगर भड़ास के पास आता है (मेल आई़डी- Bhadas4Media@gmail.com) तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा.
देखें महिला का शिकायती पत्र-
रिपोर्टर ललित मोहन द्वारा महिला को लिखे गए कई पत्रों में से एक पत्र के कुछ अंश-
ललित मोहन इन आरोपों के बारे में क्या कहते हैं, पढ़ें-