चिटफंड के समारोह का ‘लाइव इंडिया’ करता रहा लाइव प्रसारण, सतीश के सिंह भी मंच पर मौजूद

Share the news

कई तरह की जांचों और विवादों से घिरी समृद्ध जीवन नामक चिटफंड कंपनी की तरफ से संचालित चैनल ‘लाइव इंडिया’ नित नए कारनामे करता रहता है. कभी यह अपने मालिकों के घर शादी ब्याह व निजी फंक्शन्स का लाइव प्रसारण करता है तो कभी चिटफंड के कारोबार से संबंधित समारोह का. पता चला है कि कल ग्रेटर नोएडा में समृद्धि जीवन चिटफंड कंपनी की तरफ से अपने कर्मियों को सम्मानित करने और चिटफंड के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श करने हेतु एक समारोह आयोजित किया गया. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी था. इस कार्यक्रम में बाजारू किस्म के नाच गाने बाजे थे.

पूरे आयोजन को लाइव इंडिया न्यूज चैनल अपने यहां लाइव प्रसारित करता रहा. इस पूरे निजी किस्म के एक कंपनी के आयोजन से किसी पब्लिक का कोई लेनादेना नहीं था लेकिन घर की मुर्गी साग बराबर की कहावत को चरितार्थ करते हुए लाइव इंडिया न्यूज चैनल पर चिटफंड आयोजन का सीधा प्रसारण किया जाता रहा. शर्मनाक तो यह रहा कि इस आयोजन में खुद चैनल के एडिटर इन चीफ सतीश के सिंह मौजूद थे. वे कंपनी के मालिकों के साथ लगातार खड़े रहे. इस दृश्य को टीवी पर देखने वालों ने अपना माथा पीट लिया और आजकल की पत्रकारिता व आजकल के संपादकों के हाल पर तरस खाया. ज्ञात हो कि इस चैनल के मालिकों के ऐसे ही घटिया कृत्य व सोच से नाराज होकर वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ने लाइव इंडिया के ग्रुप एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सरोकार व नैतिकता के चलते लाइव इंडिया को ठोकर मारकर अपने घर का रास्ता नापा. अंततः समृद्धि जीवन के मालिकों को सतीश के. सिंह भाए और दुर्दिन झेल रहे सतीश के. सिंह को लाइव इंडिया रास आया.

एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “चिटफंड के समारोह का ‘लाइव इंडिया’ करता रहा लाइव प्रसारण, सतीश के सिंह भी मंच पर मौजूद

  • chandan kr. singh says:

    Is Tarah ke jitne v choir log hote hai WO sab Aise hi ek kisi rup me Media wings bana kar chori aair dalali karke garib logo ka paise chuste hai. Aise hi viswamitra India pariwar namak chitfund company v VIP news channel banakar dalali aur chori kar raha hai. Silicon project India ltd. Namak chitfund company v aise hi ek bangla paper nikal kar logo ka caror rupe mano San rupe company ke cmd s.n.das ke baap ka ho yahi samajh kar doglagiri kar firar ho gaya hai. Mera mano to aise sabhi kamnio ko phasi per latka dena chhaiye.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *