चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही हेमन्‍त-कलहंस की उछलकूद शुरू

Share the news

Kumar Sauvir :  पहले दो महीने की मोहलत ली थी, अब बोले पांच को कराऊंगा चुनाव… मजाक बना दिया हेमन्‍त और कलहंस की जुगुलबंदी ने पत्रकरिता को… अभी दस दिन पहले ही हेमन्‍त तिवारी और सिद्धार्थ कलहंस की साजिशों से ऊबे पत्रकारोें ने अवैध कार्यकारिणी की जगह नयी कमेटी के चुनाव के लिए चुनाव-कार्यक्रम का ऐलान कर दिया था। इस कार्यक्रम के तहत पिछले22 तारीख तक 60 से ज्‍यादा लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था जो अब तक का एक रिकार्ड है। इसके तहत सितम्‍बर की छह तारीख को नयी कमेटी के लिए मतदान शुरू होगा और उसी दिन चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

लेकिन जैसे ही हेमन्‍त तिवारी और कलहंस ने पाया कि गोटी उनके खिलाफ पहुंच चुकी हैं, आज देर शाम आनन-फानन इस जुगल-जोड़ी ने अपनी ओर से भी चुनाव की नयी तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हो जाने से हकबकाये हेमंत और कलहंस की टोली ने अब नयी चाल फेंकी है कि अब पाचं सितम्‍बर को ही मतदान करा दिया जाए। कुछ भी हो, हेमंत और कलहंस की इन करतूतों के चलते उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति हास्‍य का विषय बन चुकी है। हेमंत-कलहंस टोली के अनुसार अब मान्यता प्राप्त संवाददाता सदस्यों की अंतिम कट आफ लिस्ट की तिथि 30 अगस्त होगी. अत: जिन सदस्यों ने सदस्यता शुल्क रू. 10/- न जमा किया हो वह 01 सितम्बर 2015 तक अपना शुल्क निम्न चुनाव अधिकारियों के पास जमा करा होगा। नामांकन 31 तक होगा और जांच पहली को। नामांकन दो को और मतदान छह को कराया जाएगा।

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर के फेसबुक वॉल से.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *