यूपी के आगरा से सूचना है कि मदन मोहन सोनी ने नई पारी की शुरुआत एबी स्टार न्यूज के साथ की है. सोनी पिछले दस साल से मीडिया में हैं.
उन्होंने करियर की शुरुआत उत्तराखंड की पत्रिका सत्य ऑनलाइन से की थी. इसके बाद सोनी दो साल के लिए लंदन चले गए, बची हुई पढ़ाई करने.
लंदन से लौटने के बाद टीवी चैनल news1 इंडिया ज्वाइन किया. वहां एक हफ्ते ही काम कर पाए.
अब ए बी स्टार न्यूज ज्वाइन किया है.
One comment on “मदन मोहन सोनी ने एबी स्टार न्यूज के साथ नई पारी शुरू की”
लंदन से पढ़ने के बाद न्यूज़ 1 इंडिया जॉइन किया है। अब सोचने पर मजबूर हो रहा हु की पढ़ाई करने गए थे या मजदूरी करने,