लखनऊ से खबर है कि न्यूज24 के स्टेट ब्यूरो चीफ मानस श्रीवास्तव और उनके चीफ कैमरामैन धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है. ये लोग ब्रजेश मिश्र द्वारा लाए जा रहे नए न्यूज चैनल के हिस्से होंगे. कुछ लोगों का कहना है कि मानस श्रीवास्तव नए चैनल में एसोसिएट एडिटर बनाए जाएंगे. धर्मेंद्र ठाकुर भी उनके साथ सीनियर पोजीशन में ज्वाइन करेंगे.
मानस के इस्तीफा देने से पूरे उत्तर प्रदेश के जिले जिले में न्यूज24 के स्ट्रिंगर्स में खलबली है. न्यूज24 के यूपी वाले ह्वाट्सएप ग्रुप में स्ट्रिंगर्स तरह तरह से मानस को विदाई दे रहे हैं. कुछ न जाने की अपील कर रहे हैं तो कुछ साथ ले चलने का अनुरोध कर रहे हैं.
एक अन्य सूचना के मुताबिक नेशनल वायस से रमन पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. ये भी ब्रजेश मिश्र के चैनल के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं. रमन पांडेय पी7न्यूज में भी प्रमुख भूमिका में रहे हैं.
इसी नए चैनल के बारे में कुछ अन्य जानकारियां लीजिए…