‘यूपीटीवी’ वाले ब्रजेश मिश्रा लखनऊ से चलाएंगे ‘नेशनल वायस’ चैनल!

लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. यूपी के सबसे चर्चित और ताकतवर पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने सबको आश्चर्य में डालते हुए ‘नेशनल वायस’ चैनल पर प्रकट होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि ‘यूपीटीवी’ चैनल के Logo को लेकर विवाद चल रहा है और इसके एप्रूवल में विलंब हो रहा है. साथ ही कुछ बड़े मीडिया हाउसों के बड़े मठाधीश लोग ब्रजेश मिश्रा के ‘यूपीटीवी’ को रोकने के वास्ते हर हथकंडे अपनाने में जुटे हैं जिसके तहत उनकी कोशिश है कि कानूनी पचड़ों में ‘यूपीटीवी’ को उलझाए रखा जाे ताकि इसी सब में चुनाव बीत जाए और ‘यूपीटीवी’ लांच न हो पाए.

शोभना और मनीषा पीटीआई पहुंचीं, बसंत ने यूपीटीवी ज्वाइन किया

युवा महिला पत्रकार शोभना और मनीषा ने अपनी नई पारी पीटीआई-भाषा के साथ शुरू की है। यूएनआई में करीब ढ़ाई साल तक काम करने के बाद मनीषा ने भाषा ज्वाइन किया। यूएनआई से ही शोभना ने सीनियर कापी एडिटर के तौर पर पीटीआई-भाषा ज्वाइन कर लिया।

इंटरव्यू : ब्रजेश मिश्रा (एडिटर इन चीफ और चेयरमैन, यूपी टीवी)

लखनऊ में हजरतगंज स्थित यूपी टीवी के मुख्यालय जाकर भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह ने इस नए लांच हो रहे चैनल के एडिटर इन चीफ और चेयरमैन ब्रजेश मिश्रा से नए-पुराने दोनों चैनलों को लेकर विस्तार से बातचीत की. ईटीवी छोड़ने और यूपी टीवी शुरू करने के पीछ की कहानी ब्रजेश ने विस्तार से बताई. साथ ही इस बारे में भी जानकारी दी कि आखिर कैसे उनका यह नया चैनल यूपी का नंबर वन चैनल बन जाएगा. ब्रजेश मिश्र को ठीक से जानने वाले कहते हैं कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस शख्स के पास अदभुत विजन और अथक मेहनत करने की क्षमता के साथ-साथ पूरी टीम को उर्जा से भरकर लगातार चलते रहने के लिए प्रेरित करते जाने की पाजिटिव एनर्जी है.

यूपी में खबरों का पता वाकई बदल जाएगा, बृजेश मिश्र का UPTV लांच के लिए तैयार

ईटीवी छोड़कर खुद का यूपीटीवी नाम से चैनल लांच करने में जुटे बृजेश मिश्र का सपना पूरा होने वाला है.हफ्ते भर बाद यूपी का नया न्यूज चैनल ‘UPTV’ जनता के बीच होगा. चैनल की टैगलाइन ‘सत्यमेव जयते’ है. ईटीवी उत्तरप्रदेश के सीनियर एडिटर रहे बृजेश मिश्र हफ्ते भर बाद अपना हिन्दी न्यूज चैनल UPTV आन एयर कर देंगे. बृजेश मिश्र ने बताया कि UPTV उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें बेबाक तरीके से जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगा. मौजूदा समय में UPTV चैनल टेस्ट मोड में चल रहा है. 

नए चैनल में ब्रजेश मिश्र चेयरमैन, श्रेय शुक्ला मैनेजिंग एडिटर और चीफ आपरेटिंग आफिसर होंगे

लखनऊ : खबर है कि जो नया न्यूज चैनल ब्रजेश मिश्र ला रहे हैं, उसमें वो खुद तो चेयरमैन होंगे. मैनेजिंग एडिटर और चीफ आपरेटिंग आफिसर पद का दायित्व श्रेय शुक्ला संभालेंगे. नए चैनल का नाम क्या होगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. कोई चैनल का नाम ‘यूपी टीवी’ बता रहा है तो कोई ‘यूपी लाइव टीवी’. किसी का कहना है कि चैनल का नाम ‘यूपी न्यूज लाइव’ है तो किसी के अनुसार ‘उत्तर प्रदेश न्यूज टीवी’ नाम से चैनल होगा. सूत्रों के मुताबिक नाम और लोगो आदि फाइनल होने के अंतिम चरण में है. जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

मानस श्रीवास्तव और धर्मेंद्र ठाकुर ने न्यूज24 छोड़ा, ब्रजेश के नए चैनल से जुड़ेंगे

लखनऊ से खबर है कि न्यूज24 के स्टेट ब्यूरो चीफ मानस श्रीवास्तव और उनके चीफ कैमरामैन धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है. ये लोग ब्रजेश मिश्र द्वारा लाए जा रहे नए न्यूज चैनल के हिस्से होंगे. कुछ लोगों का कहना है कि मानस श्रीवास्तव नए चैनल में एसोसिएट एडिटर बनाए जाएंगे. धर्मेंद्र ठाकुर भी उनके साथ सीनियर पोजीशन में ज्वाइन करेंगे.

ब्रजेश मिश्रा के नये कदम से ईटीवी में जबरदस्त खलबली

ईटीवी के सीनियर एडिटर रहे ब्रजेश मिश्रा की तैयारियों ने ईटीवी के प्रबंधन की नींद उड़ा दी है। ब्रजेश नया चैनल लांच करने जा रहे हैं। यही बात ईटीवी प्रबंधन को सोने नहीं दे रही। ईटीवी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद लखनऊ के चीफ रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया। कंट्रोल रूम के दिग्गज मनीष ने भी ईटीवी को बाय बाय कर दिया। वही बनारस के प्रभारी रोहित सिंह ने भी ईटीवी से नाता तोड़ लिया। विज्ञापन और डिस्ट्रीब्यूशन विभागों के प्रमुखों ने भी इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक ब्रजेश मिश्रा के जाने के बाद अभी तक 39 कर्मचारी ईटीवी से नाता तोड़ चुके हैं।  इलाहाबाद, कानपुर, मेरठ, आगरा और गोरखपुर जैसे 2 एमबी और जिलों के रिपोर्टर में से कई और इस्तीफा दे सकते हैं।