हिंदुस्तान अखबार के लखनऊ संस्करण से एक बड़ी खबर आ रही है। रेजिडेंट एडिटर मनोज तिवारी कार्यमुक्त हो गए हैं। बताया जाता है कि प्रबंधन ने ब्यूरो और लोकल सहित डेढ़ दर्जन पत्रकारों की नौकरी खा ली है।
हिंदुस्तान लखनऊ के रेजिडेंट एडिटर मनोज तिवारी को कल हटाया गया। इसके बाद करीब 10 स्ट्रिंगरों पर गाज गिरी। लोकल, ब्यूरो और डेस्क से बहुत से पत्रकारों को हटाया गया है या हटाया जाना है।
कोरोना के इस काल में दूसरी नौकरी मिलना असंभव सा है। अब जब अखबार को विज्ञापन मिलना भी शुरू हो गए हैं तब ये नौकरी लेना कहीं से सही नहीं है। इसका सभी को विरोध करना चाहिए, नहीं तो इस लिस्ट में कल उसका भी नाम होगा जो आज सब कुछ जान समझ के चुप है। किसी की नौकरी जाना इस समय अच्छा नहीं माना जा सकता।
ज्ञात हो कि हिंदुस्तान के नोएडा ऑफिस से भी ढेर सारे मीडियाकर्मी हटाए गए हैं।
आगे की कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए शीर्षक पर क्लिक करें-